Electoral bonds: मायावती बोलीं- संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतत प्रयास जरूरी

Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Mar, 2024 05:52 PM

mayawati termed the supreme court s decision regarding electoral bonds

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को चुनावी बॉण्ड के सिलसिले में उच्चतम......

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को चुनावी बॉण्ड के सिलसिले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को महत्वपूर्ण करार देते हुए संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतत प्रयास जरूरी बताया।
PunjabKesari
बसपा प्रमुख ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर एक पोस्ट में कहा कि ''रक्षा सौदों आदि में भ्रष्टाचार के बाद चर्चित गुप्त चुनावी बॉण्ड से उत्पन्न धनबल द्वारा देश की राजनीति एवं चुनाव को भी जनहित एवं जनमत से दूर करने की प्रक्रिया के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय का ताजा फैसला महत्वपूर्ण है, किन्तु संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतत प्रयास जरूरी है।''

मायावती ने अपने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा ''जहां सहारा, वहां इशारा', इससे बचने के लिए बसपा बड़े-बड़े पूंजीपतियों एवं धन्नासेठों के धनबल से दूर है।''
इसी पोस्ट में उन्होंने स्पष्ट किया कि इसी कारण उत्तर प्रदेश में चार बार बनी सरकार में जनहित, जनकल्याण तथा गरीबी एवं पिछड़ेपन को दूर करने के लिए ऐतिहासिक पहल की गयी जबकि दूसरी पार्टियां अधिकतर स्वार्थ में ही लगी हैं।
PunjabKesari
बसपा प्रमुख ने कहा कि देश में अब लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनाव में जन एवं देशहित के पक्ष में इन बातों का खास महत्व है। तभी बहुजन हितैषी सरकार देश में बनेगी तथा लोगों को जानलेवा महंगाई, बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी एवं पिछड़ेपन के लाचार जीवन से मुक्ति मिल पाएगी, वरना गरीबों की गरीबी एवं अमीरों की अमीरी लगातार बढ़ती जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!