10 दिसंबर को फर्रुखाबाद आ रहे हैं केशव मौर्य, 110 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 09 Dec, 2018 11:27 AM

keshav maurya coming to farrukhabad on 10th december

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 10 दिसंबर को फर्रुखाबाद आ रहे हैं। यहां पहुंचकर वह 110 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। डिप्टी सीएम के आने की खुशी में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए जोरों-शोरों से तैयारी कर रहे हैं...

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 10 दिसंबर को फर्रुखाबाद आ रहे हैं। यहां पहुंचकर वह 110 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। डिप्टी सीएम के आने की खुशी में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए जोरों-शोरों से तैयारी कर रहे हैं।

इस बारे में सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि जनपद भोलेपुर व शुकरुल्लापुर ओवरब्रिज का शिलान्यास केशव मौर्य करेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों ओवरब्रिजों की लागत करीब 50 करोड़ है। इसके साथ ही ढाई घाट के पुल का भी लोकार्पण किया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि संकिसा से मोहम्मदाबाद तकरीबन 8 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई 3 मीटर से बढ़ाकर 7 मीटर की गई है। जिसमें करीब 20 करोड़ रुपए का खर्च है।

वहीं हथियापुर से नवाबगंज मार्ग को भी 3 मीटर से 7 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इससे बनाने में भी लगभग 28 करोंड का बजट है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इन दोनों सडकों का भी शिलान्यास करेंगे।

सांसद ने बताया की जनपद में 1800 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, 300 इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व 30 डिग्री कालेजों के प्राचार्य भी सम्मानित किए जाएंगें। कुल मिलाकर 2160 लोगों को सीएम के कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।







 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!