जेवर हवाईअड्डा: राज्य सरकार ने विस्थापित परिवारों के पुनर्वास के लिए 894 करोड़ रुपए को दी मंजूरी

Edited By Ruby,Updated: 29 May, 2019 10:57 AM

jeweler airport state government approves rs 894 crore

नोएडाः उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को जेवर हवाईअड्डे के लिए प्रस्तावित बोली दस्तावेज और परियोजना से विस्थापित होने वाले परिवारों के पुनर्स्थापन और पुनर्वास के लिए 894 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। गौतम बुद्ध नगर में नये अंतर...

नोएडाः उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को जेवर हवाईअड्डे के लिए प्रस्तावित बोली दस्तावेज और परियोजना से विस्थापित होने वाले परिवारों के पुनर्स्थापन और पुनर्वास के लिए 894 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। गौतम बुद्ध नगर में नये अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया 2018 की अंतिम तिमाही में गति पकड़ी, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण पाबंदी की वजह से काम रूक गया था। यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में दूसरा हवाईअड्डा होगा।

राज्य सरकार के सूचना विभाग की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘‘मंत्रिमंडल ने गौतबबुद्ध नगर के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल ने बोली दस्तावेज और छूट समझौते के मसौदे को मंजूरी दे दी।'' मंत्रिमंडल ने परियोजना निगरानी और क्रियान्वयन समिति (पीएमआईसी) द्वारा प्रस्तावित समयसीमा के तहत नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. के लिए वैश्विक निविदा प्रक्रिया पर भी सहमति जताई।

बयान में कहा गया है, ‘‘मंत्रिमंडल ने परियोजना से विस्थापित होने वाले परिवारों के पुनर्स्थापन और पुनर्वास के लिये 894 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। साथ ही परियोजना के लिये पहले से मंजूर 275 करोड़ रुपये के कोष को लेकर प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी दे दी।'' इसमें कहा गया है कि जरूरत के अनुसार परियोजना से जुड़े निर्णय के लिये मंत्रिमंडल ने योगी आदित्यनाथ को अधिकृत किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!