Edited By Ajay kumar,Updated: 25 May, 2024 09:27 PM
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज के करेली में शनिवार की दोपहर एक मतदान स्थल पर सहायक पुलिस आयुक्त पुष्कर वर्मा के साथ नोंकझोंक के बाद पूर्व सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
प्रयागराजः लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज के करेली में शनिवार की दोपहर एक मतदान स्थल पर सहायक पुलिस आयुक्त पुष्कर वर्मा के साथ नोंकझोंक के बाद पूर्व सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्हें करेली थाने ले गई। इलाहाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पिता रेवती रमण सिंह को पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद सपा और कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता थाने के बाहर एकत्रित हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी कर्मियों को भी थाने के आसपास तैनात किया गया है।
घरानों की राजनीतिक विरासत आगे बढ़ाने का दारोमदार
संगम नगरी दोनों 'शहजादों' पर अपने-घरानों की राजनीतिक विरासत आगे बढ़ाने का दारोमदार है। उज्ज्वल के पिता रेवती रमण सिंह ने 2004 और 2014 के बीच लोकसभा में इलाहाबाद का प्रतिनिधित्व किया था। इस सीट पर 25 मई को मतदान होगा। यहां तीसरे प्रमुख उम्मीदवार बसपा के रमेश कुमार पटेल हैं। नीरज की सबसे बड़ी ताकत उनके पिता की विरासत और आरएसएस की शक्ति है। लेकिन उनका कमजोर पक्ष यह है कि लोकसभा के मैदान में उतरने से पहले उन्हें क्षेत्र में आसपास नहीं देखा गया था। दूसरी ओर, उज्जवल तीन बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं।
4 विस सीटों पर भाजपा व एक पर सपा काबिज
इस संसदीय सीट के तहत 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें से 4 इलाहाबाद दक्षिण, करछना, कोरांव और बारा पर भाजपा और मेजा पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है।