आजमगढ़ः छठ पूजा के दौरान 5 युवकों की डूबने से मौत, दो की तलाश जारी

Edited By Ajay kumar,Updated: 03 Nov, 2019 03:11 PM

five youth drowned during chhath puja in azamgarh search for two continues

छठ पूजा के दिन जहां लोग अपने व्रत को सम्पन्न करके और भगवान भास्कर को अघ्र्य देकर खुश हैं, वहीं दूसरी ओर अलग-अलग जगहों पर युवकों के पानी में डूबने से उनके परिवारजनों में मातम का माहौल छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि पांच युवकों की तालाब और नदी में...

आजमगढ़: छठ पूजा के दिन जहां लोग अपने व्रत को सम्पन्न करके और भगवान भास्कर को अघ्र्य देकर खुश हैं, वहीं दूसरी ओर अलग-अलग जगहों पर युवकों के पानी में डूबने से उनके परिवारजनों में मातम का माहौल छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि पांच युवकों की तालाब और नदी में डूबने से मौके वारदात पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवकों की तालाश में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।

 

बता दें कि छठ पूजा के अंतिम दिन जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के दो युवक और वहीं जीयनपुर थाना क्षेत्र में भी दो स्थानों पर दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। वहीं गौरीशंकर घाट पर नाव पटलने से एक किशोर लापता हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है । वही देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सुलेमपुर गांव में पोखरे में स्नान करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जिले में पांच युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि बार-बार चेतावनी और निर्देश के बावजूद कुछ लोग नदी और तालाबों के बीच गए और हादसे का शिकार हुए।

PunjabKesari

एसपी सिटी पंकज पांडेय का कहना है कि छठ पूजा के अवसर पर बहुत श्रद्धालु लोग पूजा करने के लिए नदियों और तालाबों पर पहुंचते हैं। इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक की टीमों द्वारा लोगों को गहरे पानी के अन्दर जाने से मना किया गया था। लेकिन मना करने के बावजूद भी कुछ लोग नावों से और कुछ ऐसे ही अन्दर गए और हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई और दो युवकों को एनडीआरएफ और गोताखोर की सहायता से तालाश किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!