UP विधानसभा बजट सत्र: 7 फरवरी को वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पेश करेंगे प्रदेश का बजट

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Feb, 2019 11:33 AM

finance minister rajesh agarwal will present the state budget on 7th february

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का 5 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 5 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा के प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैैं। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा और 22 फरवरी तक...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का 5 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 5 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा के प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैैं। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा और 22 फरवरी तक चलेगा। इस सत्र मेें 7 फरवरी को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं।

PunjabKesariउन्होंने बताया कि नए साल का पहला सत्र होने के कारण 5 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल राम नाईक का अभिभाषण होगा। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल 7 फरवरी को सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। इस साल बजट प्रस्ताव 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के होने की संभावना है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में भी राज्य का बजट इतनी धनराशि के आसपास था।

PunjabKesariविधानसभा में सत्र के पहले 4 दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए चर्चा होगी। इसके बाद बजट पर चर्चा होगी। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी(भाजपा), समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस ने बजट सत्र के दौरान रणनीति बनाने के लिए 4 फरवरी को अपनी-अपनी पार्टियों के विधायकों की बैठक बुलाई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!