mahakumb

हर-हर बम-बम की गूंज... महाशिवरात्रि पर शिवमय हुई ब्रज नगरी, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Feb, 2025 03:49 PM

echoes of har har bam bam braj city was filled with shiva on mahashivratri

कान्हा की नगरी वृंदावन बुधवार को पूरी तरह से शिवमय हो गई। प्रातः काल से ही नगर के प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर व बंखंडेश्वर महादेव मंदिर सहित नगर के छोटे-बड़े  शिवालयों पर व्रत रखने वाले भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। देर रात्रि से...

Mathura News, (मदन सारस्वत): कान्हा की नगरी वृंदावन बुधवार को पूरी तरह से शिवमय हो गई। प्रातः काल से ही नगर के प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर व बंखंडेश्वर महादेव मंदिर सहित नगर के छोटे-बड़े  शिवालयों पर व्रत रखने वाले भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। देर रात्रि से जलाभिषेक करने वाले कावड़ियों की टोली नगर के प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर में नजर आई।
PunjabKesari
बता दें कि संपूर्ण मंदिर क्षेत्र जय शिव शम्भू, बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो गया। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए मंदिर क्षेत्र के आसपास पुलिस कर्मी तैनात किए गए। हजारों भक्तों ने बम-बम भोले के जयकारों के साथ भगवान शिव का गंगाजल व दूध आदि से अभिषेक कर शिव आराधना की। वहीं सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा कलश चढ़ाय गए।
PunjabKesari
वहीं पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाएं देखने को मिली। जिस तरीके से प्रशासन द्वारा कतार बंद तरीके से बैरिकेटिंग लगा कर श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे थे उससे कावड़िओं के साथ-साथ दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की प्रशंसा की।
PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!