mahakumb

13 साल के मोहम्मद जैद की शिव भक्ति देख हर कोई हैरान, मुस्लिम बच्चा दे रहा मोहब्बत का पैगाम, कावड़ में भी हिस्सा लेता है जैद

Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Feb, 2025 12:28 PM

everyone is surprised to see the devotion of shiva of 13 year old muslim child

हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की सहारनपुर पहले से ही एक मिसाल रहा है। जहां पर हर धर्म के लोगों के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। वहीं सहारनपुर का 13 साल का एक बच्चा मुस्लिम परिवार से होने के बावजूद भगवान शिव का प्रेमी है, जो कि शिवरात्रि के मौके पर व्रत रख...

सहारनपुर (रामकुमार पुंडीर) : हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की सहारनपुर पहले से ही एक मिसाल रहा है। जहां पर हर धर्म के लोगों के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। वहीं सहारनपुर का 13 साल का एक बच्चा मुस्लिम परिवार से होने के बावजूद भगवान शिव का प्रेमी है, जो कि शिवरात्रि के मौके पर व्रत रख जलाभिषेक कर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

सहारनपुर के रहने वाले 13 वर्षीय मोहम्मद जैद जोकि पिछले कई साल से अपने दोस्तों को देखकर हिंदू देवी देवताओं की पूजा करते हैं। इतना ही नहीं मोहम्मद जैद पिछले 2 साल से सावन महीने में चलने वाली कावड़ में हिस्सा लेकर हरिद्वार जाता है और वहां से गंगाजल लेकर पैदल सहारनपुर शिवालय में पहुंचकर जलाभिषेक भी करते हैं। 13 साल के मोहम्मद जैद हिंदू मुस्लिम भाईचारे को खराब करने वाले उन लोगों के मुंह पर तमाचा मार रहे हैं। 

माता-पिता को हिंदू देवी-देवताओं की आस्था से कोई दिक्कत नहीं 
मोहम्मद जैद के माता-पिता बताते हैं कि मोहम्मद जैद की हिंदू देवी देवताओं में आस्था होने से उनको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने शुरू से ही अपने बच्चे को एक ही शिक्षा दी है सबका मालिक एक है, मंदिर मस्जिद कहीं पर भी जाए रूप अलग हो सकते है लेकिन मालिक सबका एक ही है, मोहम्मद जैद ने बताया कि उसके काफी सारे हिंदू दोस्त हैं और अपने दोस्तों को पूजा पाठ करता हुआ देख उसके मन में भी आया कि वह भी पूजा पाठ करे। 

इसके बाद उसने अपने माता-पिता से पूछा और भोलेनाथ की भक्ति में लग गया। पिछले 2 साल से वह हरिद्वार जाकर कावड़ भी लेकर आ रहा है और प्रत्येक शिवरात्रि पर व्रत रखकर भगवान शिव का दही, दूध और गंगाजल से जलाभिषेक भी करता है। मोहम्मद जैद बताता है कि उसको भोले की भक्ति करना काफी अच्छा लगता है और उसके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है जबकि उसके माता-पिता भी उसको पूरा सपोर्ट करते हैं।

मोहम्मद जैद की माता रोजिया प्रवीण ने बात करते हुए बताया कि वह मुस्लिम धर्म से आते हैं उनका 13 साल का बेटा है, उसके सभी दोस्त हिंदू धर्म से आते हैं और उनको पूजा पाठ करता हुआ देख इसका भी मन पूजा पाठ करने का करता है। रोजिया प्रवीण बताती है कि बेटे की भगवान शिव में आस्था को देखकर हम उसको रोकते नही हैं। यह सभी धर्म को एक समान मानता है। इसको शुरू से ही सिखाया गया है। सबका मालिक एक ही है बस रूप अलग हो सकते हैं। शिवरात्रि पर मोहम्मद जैद ने व्रत रखा और सुबह-सुबह मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव का दूध, दही और जल से जलाभिषेक किया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!