CoronaUpdate: यूपी में मौत का आंकड़ा 200 के पार, 7445 तक पहुंची कुल मरीजों की संख्या

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 30 May, 2020 10:25 AM

corona patients number 7445 in up death toll 200

लॉकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति की ओर कदम बढ़ा रहे उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद दबे पांव बढ़ती जा रही है। शुक्रवार शाम तक कोविड-19 के कारण मरने वालों की तादाद 201 हो चुकी थी वहीं 275 नये मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 7445 हो...

लखनऊः लॉकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति की ओर कदम बढ़ा रहे उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद दबे पांव बढ़ती जा रही है। शुक्रवार शाम तक कोविड-19 के कारण मरने वालों की तादाद 201 हो चुकी थी वहीं 275 नये मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 7445 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 275 नये मरीज मिले जबकि 195 को कोविड अस्पतालों से छुट्टी मिली, वहीं चार की मृत्यु हो गयी। राज्य में अब तक मिले कुल 7445 मामलों में 4410 ठीक भी हो चुके है और 2834 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में उन्नाव,अंबेडकरनगर,नोएडा और मथुरा में एक मरीज की मृत्यु हुयी है। आगरा में अब तक राज्य में सबसे ज्यादा 876 मरीज मिले है वहीं सबसे अधिक 741 स्वस्थ भी हुये है। ताज के शहर में मौतों का आंकड़ा भी सबसे अधिक है। यहां अब तक 40 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। आगरा में अभी 95 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। नोएडा में संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद फिर बढ़ी है और यहां अभी 119 मरीज अस्पतालों में भर्ती है। जौनपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अभी भी 142 है जबकि रामपुर में सक्रिय मरीज 105 और बस्ती में 111 हैं।

राज्य में अब तक दो लाख 70 हजार 920 नमूनो की टेस्टिंग की गयी है जिनमें दो लाख 61 हजार 911 की रिपोटर् निगेटिव मिली है वहीं 1564 की रिपोटर् का इंतजार है। प्रवासी मजदूरों के नमूनों की तादाद 62 हजार 141 है। सूबे में अभी तक 1926 प्रवासी संक्रमित पाये जा चुके हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!