Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने इमरान मसूद को बनाया सहारनपुर से लोकसभा उम्मीदवार, खेला ये बड़ा दांव

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Mar, 2024 12:36 AM

congress made imran masood the lok sabha candidate from saharanpur

लोकसभा की नंबर एक सीट से कांग्रेस ने शनिवार को मशहूर सियासी घराने के इमरान मसूद को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-सपा गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में आई 17 सीटों में सहारनपुर सीट भी शामिल है। इमरान मसूद को हाल...

Saharanpur News: लोकसभा की नंबर एक सीट से कांग्रेस ने शनिवार को मशहूर सियासी घराने के इमरान मसूद को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-सपा गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में आई 17 सीटों में सहारनपुर सीट भी शामिल है। इमरान मसूद को हाल ही में बसपा ने निष्कासित किया था।

मसूद ने बताया कि उन्हें सहारनपुर सीट से इंडिया समूह के उम्मीदवार के तौर पर पार्टी ने टिकट दिया है। इस सीट से भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है जबकि बहुजन समाज पार्टी जिला पंचायत सदस्य माजीद अली को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। दिलचस्प यह है कि मौजूदा बसपा सांसद इस बार के चुनावी में मैदान में नहीं उतरे हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार राघव लखनपाल शर्मा को 22 हजार से भी ज्यादा वोटों से पराजित किया था।

2014 में दूसरे और 2019 में तीसरे स्थान पर रहे मसूद
बता दें कि कांग्रेस ने सहारनपुर में इमरान मसूद को टिकट देकर मुस्लिमों और दलितों को साधने की कोशिश की है। हालांकि, देखना चुनाव में होगा कि इमरान मसूद को दलितों के वोटों का कितना साथ मिलेगा। मसूद ने पहली बार 2014 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। इसमें भाजपा के राघव लखनपाल ने 472999 वोट लेकर जीत हासिल की थी। दूसरे स्थान पर इमरान मसूद को 407909 वोट और तीसरे स्थान पर बसपा के जगदीश राणा 235033 वोटों के साथ रहे थे। इमरान मसूद 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर फिर मैदान में आए। इस बार बसपा के हाजी फजर्लुरहमान ने 514139 वोटों के साथ जीत दर्ज की। दूसरे स्थान पर भाजपा के राघव लखनपाल 491722 और तीसरे स्थान पर इमरान मसूद 207068 वोटों के साथ रहे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!