CM योगी ने साधुओं की हत्या का लिया संज्ञान, कहा- दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई

Edited By Umakant yadav,Updated: 28 Apr, 2020 12:02 PM

cm yogi of killing of sadhus strict action should be taken against the culprits

एक तरफ कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आंतक मचा दिया है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं होने का सिलसिला जारी है। जानकारी मुताबिक यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की निर्मम तरीके से हत्या कर...

लखनऊ/बुलंदशहर: एक तरफ कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आंतक मचा दिया है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं होने का सिलसिला जारी है। जानकारी मुताबिक यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। वहीं जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए की जिले के सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के आदेश दिए हैं। सीएम ने मामले के संबंध में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
PunjabKesari
दो साधुओं की धारदार हथियारों से गला रेत कर निर्मम हत्या
बता दें कि मामला बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर का है। यहां पर करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास (55 वर्ष) और सेवादास (35 वर्ष) रहते थे। दोनों साधु मंदिर में रहकर पूजा-पाठ करते थे। सोमवार की देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की धारदार हथियारों से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्होंने साधुओं के शव को खून से लथपथ देखा।

पुलिस ने ओरीपी को किया गिरफ्तार
ग्रामीणों ने जानकारी पुलिस को दी। जिसके तुरंत बाद सीओ अनूपशहर अतुल चौबे, कोतवाल मिथिलेश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल अभी घटना के पीछे कारण का पता नहीं चल सका है। सीओ अतुल चौबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ग्रामीणों ने गांव के ही एक नशेड़ी युवक पर शक जताया है। जिसके बाद पुलिस उसे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।
PunjabKesari
बीते 17 अप्रैल को महाराष्ट्र में दो साधुओं की हुई थी हत्या
इसके पहले बीते 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में दो साधु और एक ड्राइवर की करीब 200 लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि भीड़ ने इको वैन में बैठे दोनों साधु और उनके ड्राइवर को चोर समझ लिया था और फिर उनकी पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!