UP: नदियों में शव बहाए जाने का CM योगी ने लिया संज्ञान, PAC और SDRF को पेट्रोलिंग के निर्देश

Edited By Umakant yadav,Updated: 14 May, 2021 04:01 PM

cm yogi burial of dead bodies in rivers petrol directing pac and sdrf

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में नदियों में शव को बहाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को निर्देश दिया है कि सुरक्षा बलों को नदियों में पेट्रोलिंग के लिये लगाया जाये ताकि इन घटनाओं पर लगाम लग सके और नदियों को...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में नदियों में शव को बहाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को निर्देश दिया है कि सुरक्षा बलों को नदियों में पेट्रोलिंग के लिये लगाया जाये ताकि इन घटनाओं पर लगाम लग सके और नदियों को प्रदूषण से बचाया जा सके।  

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि नदियों में कुछ स्थानों पर शव बरामद दोनों के संबंध में भ्रम होने पर योगी ने गृह विभाग को निर्देश दिया है कि राज्य आपदा प्रबन्धन बल (एसडीआरएफ) तथा पीएसी की जल पुलिस को प्रदेश की सभी नदियों में पेट्रोलिंग के लिए लगाया जाए, ये फ़ोर्स नावों के सहारे पूरे प्रदेश की नदियों में भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी परम्परा के नाते नदियों में शव ना बहाए।

मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देशित किया है कि प्रदेश में नदियों के किनारे स्थित सभी गांवों तथा शहरों में ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान तथा शहरों में कार्यकारी अधिकारी व नगर पालिका/नगर पंचायत/नगर निगम के अध्यक्षों के माध्यम से समितियां बनाकर ये सुनिश्चित करें कि उनके गाँव तथा शहर में से कोई भी व्यक्ति परम्परा के नाते नदियों में शव न बहाए। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जिसकी मृत्यु हुई है उसे सम्मानजनक रूप से अंत्येष्टि का अधिकार है और प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में ही प्रत्येक नागरिक जिसकी दु:खद मृत्यु हुई है ऐसे नागरिकों केा सम्मान पूर्व अंत्येष्टि के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है ऐसे में यदि परम्परागत रूप से भी जल-समाधि हो रही है अथवा कोई लावारिस छोड़ रहा है तो भी उसकी सम्मानजनक तरीक़े से धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कराकर किसी भी दशा में किसी को भी धार्मिक परंपराओं के नाते नदी में शव न बहाने दिया जाए।       
 
योगी ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो स्थानीय स्तर पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। नदी में शव अथवा मरे हुए जानवर बहाने से नदी प्रदूषित होती है एवं प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार नदियों को साफ़ करने के लिए विशेष कार्यक्रम भी चला रही है। इस संबंध में गृह विभाग, नगर विकास विभाग को ग्राम विकास एवं पंचायत विभाग तथा पर्यावरण विभाग मिलकर एक कार्य योजना बनाएँ जिससे कि पूरे प्रदेश में परंपरा के नाते जो शव इत्यादि बहाए जा रहे हैं वो किसी भी दशा में न बहाए जाएँ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!