PM मोदी के साथ बैठक में ममता बनर्जी के शामिल नहीं होने पर भड़के CM योगी, बोलें- ये संविधान के नियमों का खुला उल्लंघन

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 29 May, 2021 09:02 AM

cm yogi agitated over mamata banerjee s absence in meeting with pm modi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में शामिल नहीं होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में शामिल नहीं होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र के साथ असहयोग संविधान के नियमों का खुला उल्लंघन है। योगी ने ट्वीट किया, ‘‘ममता बनर्जी द्वारा केंद्र के साथ असहयोग संवैधानिक मानदंडों का खुला उल्लंघन है और सहकारी संघवाद की प्रकृति के खिलाफ है।

सीएम ने कहा प्रधानमंत्री की बैठक से अनुपस्थिति चक्रवात 'यास' के कारण कठिन समय में बंगाल के लोगों के कल्याण और बेहतरी के प्रति उनकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है।'' एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री और पूरा देश बंगाल के लोगों के साथ है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को क्षुद्र राजनीति से ऊपर उठना चाहिए, अपने अहंकार को त्यागना चाहिए और बंगाल के लोगों को राहत देने के लिए राष्ट्र के साथ काम करना चाहिए।'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा किया और चक्रवात ‘यास' के बाद की स्थिति पर दोनों राज्यों में समीक्षा बैठक की। जहां ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मोदी के साथ बैठक में शामिल हुए, वहीं बनर्जी अपने राज्य की समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हुईं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!