CM पुष्कर सिंह धामी ने राम के दरबार लगाई हाजिरी, उत्तराखंड की खुशहाली की मांगी दुआ

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 17 Oct, 2021 11:42 AM

cm pushkar singh dhami attends ram s court prays fo

अयोध्या के 2 दिवसीय दौरे पर आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और उत्तराखंड के लोगों की खुशहाली के लिये प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन किया और साधू-संतों का...

अयोध्या: अयोध्या के 2 दिवसीय दौरे पर आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और उत्तराखंड के लोगों की खुशहाली के लिये प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन किया और साधू-संतों का आशीर्वाद भी लिया। राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे।

धामी अपराह्न लगभग 3 बजे अयोध्या के नाका एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद नया घाट स्थित यात्री निवास सरयू होटल पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। शाम को 4:30 बजे नया घाट से चलकर हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि तक जाने वाली राम बरात में शामिल होते हुए पुष्कर सिंह धामी हनुमानगढ़ी पहुंचे। हनुमानगढ़ी में उन्होंने विधिविधान के साथ दर्शन-पूजन किया। हनुमानगढ़ी पीठ के महंत राजूदास की अगुवाई में पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। इसके बाद वह सीधे रामलला के दरबार में पहुंचे। उन्होंने पहले रामजन्म भूमि में रामलला की पूजा अर्चना की और फिर उस स्थान को देखने गए जहां रामलला का भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है।

इससे पहले यात्री निवास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि राजनीति और धर्म हमेशा एक दूसरे के पूरक रहे हैं। हम लोग बचपन से सपना देखा था। वह सपना साकार हो रहा है। मैं स्वयं किसान परिवार से हूं। सैनिक परिवार से हूं। हम लोग लगातार किसानों के लिए काम कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने की योजनाओं कार्य कर रहे हैं। हमारे यहां के किसान हर बात समझते हैं।  धामी ने कहा कि पार्टी ने हमें उत्तराखंड का कमान दिया है। हम उत्तराखंड की जनता की सेवा कर रहे। मेरा कोई राजनैतिक कार्यक्रम नहीं है। मैं बचपन से यहां आता रहा हूं। उन्होंने उच्च शिक्षा लखनऊ से ग्रहण की है। छात्र जीवन में कई बार उनका अयोध्या आना हुआ, लेकिन उत्तराखण्ड के मुख्यसेवक के रूप में पहली बार उन्हें अयोध्या आने का सौभाग्य मिला है।       

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड महादेव की भूमि है और उत्तर प्रदेश भगवान श्रीराम की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है और दुनिया में हमारे देश का मान-सम्मान बढ़ा है। उनके दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखण्ड में भी विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेलवे लाइन, चारधाम ऑल वेदर, केदारनाथ पुनर्निर्माण, बदरीनाथ सौंदर्यीकरण महायोजना समेत तमाम परियोजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा जा रहा है। इस दौरान धामी के साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व अन्य लोग मौजूद रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!