बुलंदशहर हिंसा: सुमित के पिता ने मेरठ मेडिकल थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Jan, 2019 10:24 AM

bulandshahr violence sumit s father made serious allegations

स्याना हिंसा में गोली लगने से मारे गए सुमित के पिता अमरजीत सिंह ने मेरठ के मेडिकल थाना प्रभारी और एक दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है। इसमें पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर अपहरण करने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

बुलंदशहर: स्याना हिंसा में गोली लगने से मारे गए सुमित के पिता अमरजीत सिंह ने मेरठ के मेडिकल थाना प्रभारी और एक दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है। इसमें पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर अपहरण करने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है। 3 दिसम्बर को हुई हिंसा के दौरान स्याना के गांव चिंगरावठी निवासी सुमित को भी गोली लगी थी, जिसे उपचार के लिए मेरठ ले जाया गया। मेरठ में सुमित की मौत हो गई थी।

PunjabKesariसुमित के पिता अमरजीत सिंह ने मेरठ एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि जब उसके पुत्र सुमित को मृत घोषित कर दिया गया तो वह शव लेकर जाने लगे। उसी दौरान मेरठ मेडिकल थाना के प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद कश्यप, एक अज्ञात दरोगा और चार अज्ञात पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और जबरन उसके पुत्र के शव को अस्पताल में एक कमरे में बंद कर उसमें ताला लगाकर चाबी अपने पास रख ली।

PunjabKesariआरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पीड़ित अमरजीत सिंह से गाली-गलौच करते हुए उसे जबरन पुलिस जीप में डालकर हाथापाई करते हुए उसका अपहरण कर लिया। करीब 3 घंटे अवैध हिरासत में रखने के बाद उसे कुछ लोगों के हस्तक्षेप पर छोड़ा गया। पीड़ित अमरजीत ने बताया कि उसने पूर्व में भी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में उसकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पीड़ित अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी मेरठ से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!