खतौली उपचुनाव: पूर्व BJP विधायक विक्रम सैनी को सिक्कों में तौला गया, जानिए क्यों

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Nov, 2022 10:31 AM

bjp candidate s husband vikram saini was weighed with coins

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित खतौली विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार तेज हो गया है। जिसके चलते शनिवार को खतौली....

मुजफ्फरनगर(अमित कल्याण): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित खतौली विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार तेज हो गया है। जिसके चलते शनिवार को खतौली कस्बे में जैन समाज ने बीजेपी के प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को अपना समर्थन देते हुए उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। यह कार्यक्रम साधु भवन सराफान में आयोजित किया गया था जिसमें पूर्व विधायक विक्रम सैनी को सिक्कों में तौला गया। इस दौरान एक कांटे पर पूर्व विधायक विक्रम सैनी को बिठाकर उनका वजन किया गया और दूसरे कांटे पर उनके वजन के बराबर लगभग 48 किलो सिक्कों से उन्हें तौल कर उनका सम्मानित किया गया।

PunjabKesariविक्रम सैनी को उनके वजन के हिसाब से सिक्कों में तोला गया
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में ऋषभ जैन ने बताया कि सकल जैन समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका संयोजक जैन एकता क्रांतिकारी मंच था। जैन एकता क्रांतिकारी मंच का मैं युवा महामंत्री भी हूं, इस नाते हमने पूरे जैन समाज को एकत्रित करके साधु भवन सराफान में यह कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें माननीय विधायक की धर्मपत्नी राजकुमारी सैनी का पूरे जैन समाज ने समर्थन के साथ आने वाली 5 तारीख को मतदान के लिए सभी जैन समाज के लोगों को आह्वान किया। एक एक वोट जैन समाज कमल को दे और भारी मतों से राजकुमारी सैनी जी को विजयी बनाएं।  एक सम्मान होता है हमारे जैन संस्था में इन चीजों का बहुत मान्य होता है। हमने पूर्व विधायक विक्रम सैनी जी को कांटे द्वारा उनके वजन के हिसाब से सिक्के में तोला है। एक सम्मान के रूप में यह कार्यक्रम किया गया है। विधायक का वजन लगभग 48 किलो के करीब था उसी के बराबर सिक्कों का वजन था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!