mahakumb

UGC NET 2024 Result: बरेली की प्रांजलि राज मिश्रा ने UGC JRF में 99.94% अंक लाकर रचा इतिहास

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Feb, 2025 04:12 PM

bareilly s pranjali raj mishra history by scoring 99 94 marks in ugc jrf

लाखों उम्मीदवारों के इंतजार को खत्म करते हुए NTA ने दिसंबर सत्र के यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार 5158 उम्मीदवार जेआरफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन के लिए 48, 161 और केवल पीएचडी एडमिशन के लिए...

Bareilly News: लाखों उम्मीदवारों के इंतजार को खत्म करते हुए NTA ने दिसंबर सत्र के यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार 5158 उम्मीदवार जेआरफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन के लिए 48, 161 और केवल पीएचडी एडमिशन के लिए 1, 14, 445 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इन्हीं में से एक बरेली की प्रांजलि राज मिश्रा हैं, जिन्होंने UGC JRF में 99.94% अंक लाकर इतिहास रच दिया।

प्रांजलि राज मिश्रा ने पहले प्रयास में UGC NET क्वालीफाई किया
बरेली की रहने वाली प्रांजलि राज मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पहले प्रयास में UGC NET क्वालीफाई किया है, जबकि JRF में उन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली है। प्रांजलि ने 2024 में रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली से प्रथम श्रेणी में LLM की परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रांजलि ने UGC NET JRF में लॉ सब्जेक्ट में 99.94% अंक हासिल किए हैं। उनका कहना है कि यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा की तैयारी करना मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी, लेकिन मैंने अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा और कड़ी मेहनत की। यह मेरी तीसरी कोशिश थी, और पहले दो प्रयासों में मैंने नेट क्लियर किया था, लेकिन जेआरएफ क्लियर करने में मुझे दो अंकों की कमी थी। मैने दिन-रात पढ़ाई की और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करके मुझे यह समझ में आया कि परीक्षा में अब नए और कठिन पैटर्न पर प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इस विश्लेषण के आधार पर, मैंने अपनी पढ़ाई को उसी दिशा में मोड़ा और मुझे सफलता हाथ लगी।

गहरी पढ़ाई ने परीक्षा को कट-ऑफ से अधिक अंकों के साथ पास करने में मदद की 
प्रांजलि ने बताया परीक्षा बहुत कठिन थी, लेकिन मेरी गहरी पढ़ाई ने मुझे इस परीक्षा को कट-ऑफ से अधिक अंकों के साथ पास करने में मदद की। मैंने 228 अंक प्राप्त किए, जबकि कट-ऑफ 218 अंक थी। मेरी मेहनत रंग लाई, और मैं यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में 99.94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई। मैं इसके लिए अपने परिवार, शिक्षकों, और दोस्तों को धन्यवाद देती हूँ। बता दें कि आयोग ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा में कुल 8,49,166 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से 6,49,490 ही परीक्षा में शामिल हुए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!