बांदाः इमाम हुसैन की शहादत को किया याद, मातम कर निकाला जुलूस

Edited By Ruby,Updated: 18 Sep, 2018 06:54 PM

banda imagine the martyrdom of imam hussain

धर्म व सच्चाई के खातिर अपने पूरे घराने की कुर्बानी देने वाले पैगंबर के नवासे इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम की सातवीं पर अकीदतमंदों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी। ढाल, नेवाजों के साथ आधा दर्जन से अधिक ताजिए के जुलूस शहर के अलग-अलग रास्तों में घूमें। शिया...

बांदा(जफर अहमद): धर्म व सच्चाई के खातिर अपने पूरे घराने की कुर्बानी देने वाले पैगंबर के नवासे इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम की सातवीं तारीख पर अकीदतमंदों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी। आधा दर्जन से अधिक ताजिए के जुलूस शहर के अलग-अलग रास्तों में घूमें। शिया हाजरात का मातमी जुलूस अलम के साथ पूर्वी कोठी से उठाया गया।

मुहर्रम की सातवीं सब पर इमामबाड़ों मर्दननाका से अलम निकाला गया। जो जामा मस्जिद, अमर टाकीज, कोतवाली होता हुआ पीरू रामा के इमामबाड़े में समाप्त हुआ। बलखंडीनाका, अर्दली बाजार से अलम नगर पालिका होते हुए कटरा, क्योटरा से इमामबाड़े पहुंचा। सातवीं मोहर्रम को इमाम हुसैन व उनके साथियों व घर वालों का यजीदियों ने पानी बंद कर दिया था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस शहर के मनोहरीगंज, शंकरगुरू चौराहा, गुरहाकुआं, छावनी, अमरटाकीज आदि क्षेत्रों में घूमे।

PunjabKesari

शिया हजरात का मातमी जुलूस अलम के साथ पूर्वी कोठी से उठकर पदमाकर चौराहा, जीजीआईसी, छावनी चौराहा, मयूर टाकीज, अमर टाकीज चौराहा, जामा मस्जिद, अलीगंज से मरहूम गुलाब मेंहदी के इमाम बाड़े में पहुंचा। यहां से जिला परिषद होते हुए डीएवी कॉलेज, मनोहरीगंज में पहुंचा। बड़ी संख्या में लोग रसूल के नवासे व शहीद साथियों की याद में खिराजे अकीदत पेश कर रहे थे। 

PunjabKesari

इस दौरान मौलाना वसीम रिजवी ने मजलिस में कहा कि इमाम की शहादत में पूरी दुनिया के लोगों को सरबुलंदी अता कर दी। मुहर्रम के जुलूस में हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक हर जगह दिखाई पड़ी। जगह-जगह लंगर बांटे गये। आंसुओं इमाम हुसैन व शहीदों को नजराना दिया गया। मजलिस में कहा कि इमाम की शहादत ने पूरी दुनिया के लोगों को सरबुलंदी अदा कर दी। मुहर्रम के जुलूस में हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक हर जगह दिखाई पड़ी। जगह-जगह लंगर बांटे गये। आंसुओं से इमाम हुसैन व शहीदों को नजराना दिया गया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!