रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां चोरी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में है करोड़ों की कीमत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Feb, 2019 12:59 PM

bahraich stealing precious objects of ashtadhutra from ramjanki temple

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र में स्थित प्राचीन रामजानकी मंदिर से शनिवार रात चोर भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां चोरी करके ले गए। घटनास्थल का दौरा करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक....

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र में स्थित प्राचीन रामजानकी मंदिर से शनिवार रात चोर भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां चोरी करके ले गए। घटनास्थल का दौरा करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रवींद्र कुमार सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरदी इलाके के रमपुरवा गांव के अवस्थीपुरवा में लगभग 300 वर्ष पुराने रामजानकी मंदिर से शनिवार रात चोर भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की अष्टधातु की सवा कुन्तंल से अधिक वजनी मूर्तियां चोरी करके ले गए।

PunjabKesariउन्होंने बताया कि पुजारी तीरथराम पाठक रात मंदिर का ताला बंद करके घर चला गया था। सुबह जब मंदिर की सफाई के वह वहां आया तो चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि चोरों ने कटर से शटर और ताले काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कनीराम अवस्थी समेत काफी संख्या में आसपास गांव के ग्रामीण एकत्रित हो गए। मंदिर से मूर्तियां चोरी होने के कारण लोग काफी आक्रोशित थे। सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। उन्होंने दावा किया चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

PunjabKesariसिंह ने बताया इस सिलसिले में कमेटी के अध्यक्ष कनीराम अवस्थी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामजा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस बीच मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि चोरी गई मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!