Varanasi: 'CM Nitish की सभा हमारे परिसर में हुई तो भवन पर बुलडोजर चलेगा', रद्द हो गया प्लान

Edited By Imran,Updated: 15 Dec, 2023 12:42 PM

baba s  bulldozer  became a hindrance in nitish kumar s meeting

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में बाबा का 'बुलडोजर' रोड़ा बन गया और उनके सारे प्लान पर पानी फिर गया। दरअसल, बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री और उत्तर प्रदेश जदयू के प्रभारी श्रवण कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि सीएम नीतीश का 24 दिसंबर को...

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में बाबा का 'बुलडोजर' रोड़ा बन गया और उनके सारे प्लान पर पानी फिर गया। दरअसल, बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री और उत्तर प्रदेश जदयू के प्रभारी श्रवण कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि सीएम नीतीश का 24 दिसंबर को वाराणसी जिले के जगतपुर इंटर कॉलेज में सभा की अनुमति मिली थी। अब उस कॉलेज के व्यवस्थापक कह रहे हैं कि अगर मुख्यमंत्री की सभा हुई तो उनका नुकसान हो जाएगा।

आपको बता दें कि जदयू के प्रभारी ने यह भी कहा है कि कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि हमारे परिसर में मुख्यमंत्री की रैली हुई तो भवन पर बुलडोजर चल सकता है। ऐसे में नीतीश कुमार की सभा को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है।

जनता करेगी जनसभा का फैसला
मंत्री ने कहा कि अब हम जनता से पूछेंगे कि उत्तर प्रदेश में नीतीश कुमार की सभा होनी चाहिए या नहीं? जनता की अनुमति मिलने के बाद ही सभा के लिए जगह और तिथि तय होगी। संकेत दिया कि अगले साल जनवरी में वाराणसी में मुख्यमंत्री की सभा हो सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।

भाजपा का पलटवार
सम्राट भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि असल में वाराणसी में नीतीश कुमार को सुनने के लिए भीड़ नहीं जुटती। इसलिए जदयू ने इसे स्थगित कर दिया। उत्तर प्रदेश क्या, देश के किसी भी हिस्से में किसी व्यक्ति की सभा पर रोक नहीं है। जदयू बहाना कर रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!