मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ’ कहने वाले निरहुआ को अखिलेश ने ‘सटा दिया’

Edited By Ajay kumar,Updated: 24 May, 2019 02:54 PM

azamgarh akhilesh defeated nirhua

सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रचंड़ जीत हासिल की है। अखिलेश ने अपने प्रतिद्वंदी व बीजेपी कैंडिडेट दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को 2,59,874 मतों से करारी शिकस्त दी है।

आजमगढ़: सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रचंड़ जीत हासिल की है। अखिलेश ने अपने प्रतिद्वंदी व बीजेपी कैंडिडेट दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को 2,59,874 मतों से करारी शिकस्त दी है। हार के बाद निरहुआ का एक इंटरव्यू में दिया गया बयान तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हमें हराने वाला आज तक पैदा नहीं हुआ है।

दरअसल, एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एंकर ने उनसे सवाल पूछा था, मुंबई में रहने वाले निरहुआ चुनाव हार गए तो क्या वो आजमगढ़ दोबारा जाएंगे या फिर वापस फिल्मी दुनिया में चले जाएंगे? निरहुआ ने कहा था, ‘सबसे पहले तो आपसे मैं ये बताता हूं कि मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ क्योंकि मैं स्वतंत्र आदमी हूं। मेरी विचारधारा स्वतंत्र है। किसी का गुलाम नहीं हूं।’ 

इसके बाद निरहुआ ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता गुनगुनाई और कहा था, ‘मैं ईश्वर के लिखे लेख को भी हटा सकता हूं, मिटा सकता हूं। अगर मैं अपनी सोच रखता हूं, विचार रखता हूं। मैं यहां किसी के पीछे घूमने वाला इंसान नहीं हूं। ये भूल जाइए कि मुझे यहां कोई हरा पाएगा।’ निरहुआ के जवाब पर एंकर ने काफी हैरानी जताई थी और कहा था कि इससे लगता है कि आपमें बहुत अहंकार है। बता दें कि अखिलेश यादव को कुल 6,21,578 जबकि निरहुआ को कुल 3,61,704 मत मिले हैं।
PunjabKesari
निरहुआ की हार पर बॉलीवुड एक्टर ने कसा तंज
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की हार पर बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ, भगवान के लेख को भी मिटाने वाला निरहुआ के का हाल बा हो...’’ 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!