Edited By Ramkesh,Updated: 18 Oct, 2024 05:29 PM
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गौकसी क़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मृत गौवंश को बरामद किया है साथ ही चापड़ और चाकू भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई करने की...
अम्बेडकर नगर, (कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गौकसी क़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मृत गौवंश को बरामद किया है साथ ही चापड़ और चाकू भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी में पुलिस जुटी है।
आप को बता दें कि अम्बेडकरनगर के थान सम्मनपुर पुलिस रात्रि मे गस्त कर रही थी इसी दौरान ग्रामीणों से सूचना मिली की बलुआ बहादुर गांव क़े बाहर धान के खेत में दो व्यक्तियों ने एक गोवंश पशु की गर्दन काटकर वध कर दिया है,, गांव के लोग मौके पर उन दोनों व्यक्तियों को घेर कर रोके हुए हैं,, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर एक गोवंश पशु मृत अवस्था में बरामद किया गया,, पास में ही पड़े एक लोहे के चापड़ को बरामद किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय ने बताया ग्रामीणों की मदद से पकड़े गए आरोपियों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम सुनील कुमार वर्मा व दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद कलीम थाना जलालपुर बताया पुलिस नें तलाशी के दौरान मोहम्मद कलीम के पास से चाकू बरामद किया। पुलिस नें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा दूरभाष से पशु चिकित्साधिकारी को सूचित कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूर्ण कर परीक्षण क़े लिए सैम्पल एकत्रित कर लिया गया है। मृत गोवंश के अवशेषों को गड्डा खोदवाकर नियमानुसार निस्तारित करवाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनका गैंग है जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है। इस गैंग के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।