लखनऊ: भारी बारिश की आशंका, आज बंद रहेंगे कक्षा 12 तक के सभी स्कूल

Edited By Deepika Rajput,Updated: 31 Jul, 2018 09:34 AM

all schools will be closed today due to heavy rains

पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा दिया है। राजधानी लखनऊ में भी सोमवार को दिनभर भारी बारिश हुई। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 31 जुलाई को कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊः पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा दिया है। राजधानी लखनऊ में भी सोमवार को दिनभर भारी बारिश हुई। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 31 जुलाई को कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आज भी भारी बारिश की आशंका है। इसे देखते हुए बच्चों को होने वाली परेशानियों के मद्देनजर यह आदेश दिए गए हैं।

पिछले हफ्ते से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। राहत आयुक्त संजय प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह मृतकों की संख्या बढ़कर 80 और घायलों की संख्या बढ़कर 84 हो गई। सप्ताह भर में सबसे अधिक मौतें सहारनपुर में हुईं।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के आला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जनता को सतर्क करें और प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा करें। साथ ही जर्जर भवनों को तत्काल खाली कराएं। योगी ने अधिकारियों को वित्तीय एवं चिकित्सीय मदद मुहैया कराने को भी कहा है।  


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!