चंदौली पहुंचकर कन्हैया यादव और उनके परिवार से मिले अखिलेश, कहा- पुलिस की जांच पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 09 May, 2022 03:24 PM

akhilesh met kanhaiya yadav and his family after reaching chandauli

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज चंदौली पहुंचकर कन्हैया यादव और उनके परिवार से मुलाक़ात करेंगे। अखिलेश यादव आज सुबह 10 बजे अमौसी हवाई अड्डे से प्राइवेट विमान से 10.40 बजे वाराणसी...

चंदौली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज चंदौली पहुंचकर कन्हैया यादव और उनके परिवार से मुलाक़ात की। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि घटना की जांच हाईकोर्ट और जज के मोनिटरिंग में हो। पुलिस व उसकी जांच पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं है। योगी सरकार पुलिस को स्टेट की तरह इस्तेमाल कर रही है।

इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा लोगों को फाइनेंस मदद कर मस्जिद के मुद्दे उठाकर जनता को गुमराह कर रही है। बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान हटाने के लिए ऐसे मुद्दों को भाजपा हवा दे रही है। योगी सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि अखिलेश ने कहा कि बाबा बताए यहां के पुलिसवालों और ललितपुर के पुलिसवालों पर बुलडोजर कब चलेगा। मृतक निशा यादव के परिजनों से मिलकर अखिलेश वाराणसी के लिए रवाना हो गए। 

क्या है मामला?
सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव के रहने वाले कन्हैया यादव नाम के एक गैंगस्टर और जिलाबदर अपराधी के घर पुलिस रविवार की शाम दबिश देने गई थी। उधर कन्हैया यादव और उनके परिजनों का आरोप है कि उस वक्त घर पर निशा और गुंजा नाम की दो बहनें ही मौजूद थीं। पुलिस ने दबिश देने के दौरान पूछताछ के नाम पर दो बहनों के साथ मारपीट की। इस दौरान एक बहन की मौत हो गई। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन आत्महत्या की भी पुष्टि नहीं है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!