mahakumb

महाकुंभ पर अफजाल अंसारी की बयानबाजी पर अखिलेश का रिएक्शन, कहा- 'ना तो कोई स्वर्ग है, ना कोई नर्क'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Feb, 2025 06:39 AM

akhilesh s reaction on afzal ansari s statement on maha kumbh

Varanasi News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वाराणसी में सपा सांसद अफजाल अंसारी के महाकुंभ पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो लोग विज्ञान को समझते हैं, वे ये जानते हैं कि न तो स्वर्ग है और न ही नर्क। ये बातें हम लंबे समय से सुनते आ रहे...

Varanasi News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वाराणसी में सपा सांसद अफजाल अंसारी के महाकुंभ पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो लोग विज्ञान को समझते हैं, वे ये जानते हैं कि न तो स्वर्ग है और न ही नर्क। ये बातें हम लंबे समय से सुनते आ रहे हैं, इसलिए अब इन्हें मान लिया है। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि वे हिंदू हैं जो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, और स्वामी विवेकानंद के शिकागो में कहे गए शब्दों पर विश्वास करते हैं।

जानिए, क्या कहा था सपा सांसद अफजाल अंसारी ने?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिन, सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ के दौरान मंच से कहा था कि संगम तट पर स्नान करने से व्यक्ति के पाप धुल जाएंगे और इससे स्वर्ग जाने का रास्ता खुल जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ में लाखों लोग जुटे हैं, और इस भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब नर्क में कोई नहीं रहेगा और स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा।

अफजाल अंसारी के बयान पर अखिलेश का रिएक्शन
इस बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा का हमेशा से यह मानना रहा है कि धर्म के नाम पर कोई भी राजनैतिक फायदा नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी 2027 में सिर्फ एक सीट पर अपनी राजनीति चला सकती है, लेकिन 403 सीटों पर उनका कोई काम नहीं चलेगा। वह 2027 में इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।अखिलेश यादव ने दिल्ली चुनाव में मिली हार से सीखने की बात भी कही और कहा कि बीजेपी को आम लोगों के बीच यह धारणा बनाने की कोशिश नहीं करने देनी चाहिए कि महाकुंभ सिर्फ उनकी वजह से शुरू हुआ है। उन्होंने राजा हर्षवर्धन तक का नाम लिया और कहा कि बीजेपी को यह भूलने का प्रयास नहीं करना चाहिए कि यह काम पहले भी कई शासकों द्वारा किया गया था।

जानिए, किशोरी के संदिग्ध सुसाइड मामले में क्या बोले अखिलेश?
वहीं, वाराणसी में बिहार की किशोरी के संदिग्ध सुसाइड मामले में अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस की जांच से परिवार संतुष्ट नहीं है और अगर पुलिस मनमानी कर रही है तो इसका मतलब है कि कुछ छिपा रही है।इसके अलावा, अखिलेश यादव ने वक्फ बिल के मुद्दे पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस बिल के खिलाफ है। जब बीजेपी को यह पता चल गया कि जनता बजट से निराश है, तो उसने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वक्फ बिल पेश किया। लेकिन, अखिलेश ने कहा कि जनता बीजेपी के जाल में नहीं फंसेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!