प्रयागराज और कानपुर के 40 कोच आइसाेलेशन वार्ड के रुप में तैयार

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Apr, 2020 07:20 PM

40 coaches of prayagraj and kanpur prepared as isylation wards

वैश्विक महामारी से बचाव में रेलवे ने प्रयागराज और कानुपर में 40 कोच आइसोलेशन वार्ड के रुप में तैयार किए गए है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी...

प्रयागराज/कानपुरः वैश्विक महामारी से बचाव में रेलवे ने प्रयागराज और कानुपर में 40 कोच आइसोलेशन वार्ड के रुप में तैयार किए गए है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए प्रयागराज कोचिंग डिपो में 18 कोच एवं कानपुर कोचिंग डिपो में 22 कोच कुल 40 कोच आइसोलेशन वार्ड के रुप में तैयार किये गये है। उन्होंने बताया कि इन कोचों को आवश्यकतानुसार मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रखा जायेगा और शीघ्र ही इसका माक ड्रिल भी किया जायेगा, जिससे आवश्यकता पड़ने पर पूर्ण तैयारी के साथ मरीजों की देख भाल की जा सके।

1400 के पार हुई यूपी में कोरोना केसों की संख्या 
यूपी में अब तक मरीजों की संख्या 1400 के पार हो चुकी है। आगरा 308, लखनऊ 168, गाजियाबाद 46, नोएडा 102, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 75, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 94, वाराणसी 16, शामली 26, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 82, बरेली 6, बुलंदशहर 23, बस्ती 20, हापुड़ 17, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 7, फिरोजाबाद 59, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 72, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 35, औरैया 9, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 28, सीतापुर 17, प्रयागराज 1, मथुरा 6, बदायूं 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर 5, अमरोहा 18, भदोही में 1, इटावा 3, कासगंज 3, संभल 7, उन्नाव 1, कन्नौज 6, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी 4, गोंडा 1, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 1 और अलीगढ़ 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!