वाह रे बिजली विभाग! कागज पर कनेक्शन देकर किसानों को थमा दिया 3 महीने का बिल

Edited By Deepika Rajput,Updated: 19 Aug, 2018 03:39 PM

3 months bills given to farmers by giving connections on paper

वाह रे बिजली विभाग! कागज पर ही किसानों को कनेक्शन देकर 3 माह का बिल थमा दिया। किसान उपखंड कार्यालय के चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।

लखनऊः वाह रे बिजली विभाग! कागज पर ही किसानों को कनेक्शन देकर 3 माह का बिल थमा दिया। किसान उपखंड कार्यालय के चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।

किसानों को थमाया 3 महीने का बिल
मामला विद्युत उपकेंद्र गोसाईगंज से जुड़े हसनपुर खेवली के मजरा नहर का पूरवा गांव का है। जहां सौभाग्य योजना के तहत मई माह में किसान शारदा, नंदकिशोर, कमलेश, साहब दीन और राजकुमार ने फार्म भरकर कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपरोक्त किसानों के घर मीटर टांग कर कागज पर कनेक्शन दे दिया गया, लेकिन उनके घरों के तार खंभे से जोड़ना भूल गए। 3 माह बीत चुके हैं किसी भी किसान के घर का कनेक्शन जोड़ने के लिए विभाग का कोई कर्मचारी नहीं गया। उलटा किसानों को 3 माह का बिजली खपत का बिल थमा दिया। 

कनेक्शन के लिए किसान दे चुके हैं प्रार्थना-पत्र
किसान बिना उपयोग के बिजली बिल मिलने से परेशान हैं। विभागीय अधिकारी यह कहकर टाल देते हैं कि मामला संज्ञान में नहीं है। किसान कई बार उपखंड कार्यालय पर बिजली कनेक्शन पाने के लिए प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन कोई उपरोक्त किसानों की समस्या सुनने वाला नहीं है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!