Varanasi G20 Meeting: देखते ही रह जाएंगे G-20 की ये शानदार तस्वीरें, CM योगी को देख विदेशी महिलाओं ने क्यों पकड़े कान?

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 Jun, 2023 04:28 PM

varanasi g20 meeting these wonderful pictures of g 20

Varanasi G20 Meeting: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की अहम बैठक शुरू हुई। गंगा घाट से लेकर शहर तक की सड़कों और चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया। जगह...

वाराणसी, Varanasi G20 Meeting: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की अहम बैठक शुरू हुई। गंगा घाट से लेकर शहर तक की सड़कों और चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया। जगह-जगह लगे ऑर्नामेंटल टॉवर किसी विदेशी विकसित शहर का एहसास करा रहे हैं। इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली सम्बोधित कर सभी मेहमानों का काशी के सांसद होने के नाते स्वागत किया।
PunjabKesari
इस बीच सोशल मीडिया पर सीएम योगी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में विदेशी डेलीगेट्स के सामने सीएम योगी दिखाई दे रहे हैं। इसके तस्वीर के पीछे क्या कहानी है, हम आपकों बतातें हैं। सीएम योगी और विदेशी डेलीगेट्स की जो फोटो वायरल हो रही है वह होटल ताज की है। सीएम योगी होटल ताज में डिनर कर रहे विदेशी मेहमानों को अगवानी कर रहे थे। उसी समय एक टेबल पर बैठी दो विदेशी डेलीगेट्स ने सीएम योगी के कान के कुंडल की की तारीफ की।
PunjabKesari
वहीं, टेबल पर राब की बोतल भी रखी हुई है। इस फोटो के आधार पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग कहानियां चल रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि शराब पीते पकड़े जाने पर विदेशी महिलाओं ने कान पकड़ कर माफी मांगी। रविवार को G-20 के डेलीगेट्स ने मुख्यमंत्री से हाथ मिलाकर अपना परिचय बताया था।
PunjabKesari
इस बैठक में पीएम ने अपने भाषण में एक तरफ जहां काशी की स्पिरिट का जिक्र किया। वहीं, दुनिया के दक्षिणी देश यानी ग्लोबल साउथ के बीच जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से बढ़ते तनाव का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि तनाव की स्थिति से मानवता का नुकसान है। ऐसे में हमें इससे पार पाना है।
PunjabKesari
पीएम ने कहा, "काशी की स्पिरिट टाइमलेस काम करने की ऊर्जा देती है। इसमें भारत की विविध विरासत का सार है। यह देश के सभी हिस्सों के लोगों के लिए कनवर्जन प्वाइंट की तरह काम करता है। दुनिया का सबसे प्राचीन जिंदा शहर वाराणसी डेमोक्रेसी का जन्मदाता है। काशी ज्ञान का केंद्र है। डिस्कशन, डिबेट, कल्चर और आध्यात्मिकता सब कुछ यहां सैकड़ों साल से हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं काशी का सांसद हूं, इसलिए ऐसा नहीं कह रहा हूं। काशी की गंगा आरती, सारनाथ प्रेरित करते हैं।"

PunjabKesari
ट्रेड फैसलिटी सेंटर में डेलीगेट्स पहुंचे। इसी जगह वार्ता हो रही।
PunjabKesari
विदेश मंत्री जयशंकर से ऑस्ट्रेलिया के विकास मंत्री पैट कॉनरॉय।

PunjabKesari
जर्मनी की विकास मंत्री श्वेन्जा शुल्ज का स्वागत करते विदेश मंत्री एस जयशंकर।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!