UP Election 2017: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पढ़िए किसको मिला टिकट

Edited By ,Updated: 23 Jan, 2017 11:52 AM

up election 2017  jitin prasad  imran masood

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और विवादास्पद नेता इमरान मसूद के नाम शामिल हैं।

नई दिल्ली\लखनऊ: समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और विवादास्पद नेता इमरान मसूद के नाम शामिल हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद के तत्कालीन भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ घृणास्पद भाषण के कारण विवादों में रहे मसूद नकुड़ सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं प्रसाद तिलहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची में शामिल अन्य नामों में मुकेश चौधरी देवबंद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि प्रदीप माथुर को मथुरा सीट से उतारा गया है।

सपा 298 व कांग्रेस 105 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
41 उम्मीदवारों की शुरूआती सूची जारी करने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने बाद में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) द्वारा मंजूर किए गए दो अतिरिक्त उम्मीदवारों की एक सूची जारी की जिसमें मसूद अख्तर एवं शेरबाज खान शामिल हैं। दोनों क्रमश: सहारनपुर नगर और चांदपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन किया जिससे पंद्रह साल बाद भाजपा के यूपी में सत्ता में आने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत एक समय धूमिल होती प्रतीत हुई थी, लेकिन आज अंतत: इस गठबंधन को अमली जामा पहना दिया गया जिसके मुताबिक सपा 298 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी, जबकि कांग्रेस बाकी बची 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे और चुनाव 11 फरवरी को शुरू होंगे।

घोषित किए गए कांग्रेसी उम्मीदवारों की पहले चरण के लिए सूची इस प्रकार है:-

1 शामली पंकज कुमार मलिक
2 पुरकाजी(एससी) दीपक कुमार 
3 मेरठ केंट रमेश ढींगरा
4 मेरठ दक्षिण मोहम्मद आजाद सैफी
5 बागपत कुलदीप उज्ज्वल
6 लोनी चौधरी शेर नबी चमन
7 मुरादनगर सुरेंद्र गोयल
8 साहिबाबाद अमरपाल शर्मा 
9 गाजियाबाद के के शर्मा
10 हापुड़(एससी) गजराज सिंह
11 दादरी समीर भाटी
12 सैयाना मोहम्मद आरिफ सैयद खान
13 शिकरपुर उदय करण दलाल
14 खुरजा(एससी) बंशी सिंह पहाड़िया
15 खैर(एससी) मुखत्यार सिंह
16 बरोली केशव सिंह भगेल
17 इगलास(एससी) गुरविंदर सिंह(सूर्यवंशी)
18 हाथरस(एससी) राजेश राज जीवन
19 मंट जगदीश नौहवार
20 गोवर्धन रणवीर सिंह पांडव
21 मथुरा प्रदीप माथुर
22 बलदेव(एससी) विनेश सेलवाल
23 आगरा दक्षिण नजीर अहमद
24 आगरा ग्रामीण(एससी) उपेंद्र सिंह जाटव 25 खेरगढ़ श्रीमति कुुसुम लता दिक्षित

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!