BJP की लहर में डूबने वाली राहुल और अखिलेश की नाव: उमा भारती

Edited By ,Updated: 13 Feb, 2017 02:51 PM

gandhi and akhilesh bjp wave in the drowning boat  uma bharti

विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर 15 दिन में प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक करने का दावा करते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने यहां कहा कि....

कानपुर:विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर 15 दिन में प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक करने का दावा करते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने यहां कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने गंगा की सफाई के नमामि गंगे प्रोजेक्ट में अड़ंगे लगाए और अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया इसी वजह से इस काम ने अभी तक तेजी नही पकड़ी है। उमा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर के कारण कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन की नाव डगमगा रही है और डूबने वाली है। वैसे इस गठबंधन में छेद करने का काम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह ने पहले ही कर दिया है। इसलिए यह नाव अब जल्द डूबने ही वाली है।

जनता ने चाय वाले को प्रधानमंत्री बना दिया जो उनके गले नहीं उतर रही
उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वह अपने को ‘राजकुंवर’ समझते है। वह सोचते है कि उनके पिता प्रधानमंत्री थे, दादी प्रधानमंत्री थी और देश का प्रधानमंत्री बनना तो उनका अधिकार है। लेकिन जनता ने एक चाय वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया जो उनके गले नहीं उतर रही है। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए समाजवादी सरकार ने एनआेसी नहीं दी और कहा कि इसमें जलसंस्थान को भी शामिल करें। उन्होंने इसलिए मना कर दिया क्योंकि जलसंस्थान में व्यापक भ्रष्टाचार था। इस बाबत लोकसभा में मुलायम सिंह से भी बात की लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। तब वह समझ गई जब बेटा अखिलेश अपने पिता मुलायम को एनआेसी नहीं दे रहा है तो उनको क्या देगा।

पुलिस,सरकारी अधिकारी सपा नेताओं के हाथों की कठपुतली बने हुए
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कानपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के जनसमर्थन में तीन नुक्कड़ सभाएं की। उन्होंने कहा कि 1991 में जब उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थे तो 15 दिन में अपराध कम हो गए थे और कानून व्यवस्था पटरी पर आ गई थी। इस बार भी सरकार बनी तो एेसा ही होगा और कानून व्यवस्था दुरूस्त करने का काम यही पुलिस और सरकारी अधिकारी करेंगे जो आज सपा सरकार में सपा नेताओं के हाथो की कठपुतली बने हुए है। पिछले पांच साल में पुलिस हो या सरकारी कर्मचारी सब दबाव में है लेकिन भाजपा की सरकार आते ही इन्हें अपराधियों पर लगाम लगाने की खुली छूट दे दी जाएगी।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!