UP: डीएम का अफसरों को फरमान, गांव-गांव जाकर चेक करें खुले में शौच

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Dec, 2017 12:45 PM

dm orders to officers go to village and check open defecation

खुले में शौच मुक्त प्रदेश इस अभियान को पूरा करने में योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। लेकिन इन दिनों यह अभियान पीलीभीत जिले के अफसरों के लिए किसी तुगलकी फरमान से कम नहीं साबित हो रहा....

पीलीभीतः खुले में शौच मुक्त प्रदेश इस अभियान को पूरा करने में योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। लेकिन इन दिनों यह अभियान पीलीभीत जिले के अफसरों के लिए किसी तुगलकी फरमान से कम नहीं साबित हो रहा।

84 अधिकारियों को मिली अनोखी जिम्मेदारी
दरअसल यहां जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान को लेकर अफसरों को सजग रखने का अनोखा तरीका निकाला है। उन्होंने जिले के 84 अधिकारियों को हर हफ्ते 2 दिन गांवों में जाकर साफ-सफाई का जायजा लेने की विशेष जिम्मेदारी दी है। जिसके तहत उन्हें हफ्ते में 2 बार गांवों का निरीक्षण करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि लोग शौचालय का इस्तेमाल कर खुले में जाने से परहेज करें।

खुले में शौच मुक्त लक्ष्य के लिए करेंगे प्रयास
इसी क्रम मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने बुधवार को गंभीरता दिखाते हुए पीलीभीत टाईगर रिजर्व से सटे गांवों को पहले ओडीएफ करने का निर्देश दिया है। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को अहसास दिलाया कि इस लक्ष्य को समय से पूर्ण करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा।

हफ्ते में 2 दिन गांवों के लोगों से होगी बात
इस दौरान डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी डाॅ दिनेश कुमार सिंह को निर्देश दिया कि जिस तरह वह खुद सुबह गांवों में जाकर फालोअप लेते हैं। उसी तरह अन्य अधिकारी भी संबंधित गांवों में जाकर जायजा लें। वहीं डीएम के निर्देशानुसार दिनेश कुमार सिंह ने जिले के 84 अधिकारियों को मार्निंग फालोअप के लिए लगा दिया है। ये अधिकारी हर सप्ताह बुधवार और शुक्रवार को गांवों में जा कर फालोअप करेंगे। जहां वह लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित भी करेंगे।

अबतक 100 से ज्यादा गांवों में ओडीएफ
इतना ही नहीं यह अधिकारी बेस लाइन गांवों में जाकर यह अभियान चलाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले के 100 से अधिक गांवों को ओडीएफ कर दिया गया है, शेष गांवों को ओडीएफ किए जाने के प्रयास किए जा रहे है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!