उत्तरकाशी: दूरस्थ क्षेत्र सरनौल गांव में DM ने लगाया बहुद्देशीय शिविर, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

Edited By Nitika,Updated: 04 Jun, 2018 01:22 PM

dm imposed multi purpose camp in sarnaul village

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 125 किलोमीटर दूर यमुनाघाटी के सरनौल गांव में रविवार को उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान और यमनोत्री विधायक केदार रावत ने शिविर लगाया।

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 125 किलोमीटर दूर यमुनाघाटी के सरनौल गांव में रविवार को उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान और यमनोत्री विधायक केदार रावत ने शिविर लगाया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी। 
PunjabKesari
शिविर में 55 शिकायतें हुई दर्ज 
जानकारी के अनुसार, डीएम की अध्यक्षता में तहसील बड़कोट के सरनौल मां रेणुका मंदिर परिसर मे बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य मांग सड़क ही ग्रामीणों का मुख्य मुद्दा रहा। इस पर डीएम ने पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) के ईई को बुलाकर संतुष्ट जवाब ना मिलने पर जमकर फटकार भी लगाई। वंही गांव के लोगो ने सरबड़ियार क्षेत्र के 8 गांवों में सड़क पहुंचाने की भी मांग रखी। शिविर में 55 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें 38 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके साथ-साथ अन्य शिकायतों को जल्द से जल्द हल करने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। 
PunjabKesari
डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश 
बता दें कि शिविर में ग्रामीणों की सबसे अधिक शिकायतें पीएमजीएसवाई विभाग को लेकर रही। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सड़क निर्माण कार्य के लिए अपनी भूमि को दिया लेकिन उसका मुआवजा आज तक नहीं मिला। इस पर डीएम ने पीएमजीएसवाई को सड़क संबंधित प्रतिकर वितरण को लेकर उप जिलाधिकारी बडकोट को जांच कर मानक के अनुसार वितरण करवाने के निर्देश दिए। इस प्रकार दूरस्थ क्षेत्र सरनौल में आयोजित शिविर में अधिकत्तर शिकायतें पीएमजीएसवाई, राजस्व, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, समाज कल्याण, पीआरडी, लोनिवि और वन विभाग आदि से संबंधित रही। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!