साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर देगी योगी सरकार, यूपी में बुजुर्गों-दिव्यांगों को 1000 रुपए की पेंशन

Edited By Imran,Updated: 26 May, 2022 01:20 PM

yogi government will give two free gas cylinders in a year

राज्य के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना यूपी सरकार का 2022-2023 का बजट पेश किए। ये यूपी की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का  पहला बजट है। उत्तर प्रदेश के विधानमंडल के बजट सत्र में तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद आज यानी गुरुवार को योगी...

लखनऊ: राज्य के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना यूपी सरकार का 2022-2023 का बजट पेश किए। ये यूपी की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का  पहला बजट है। उत्तर प्रदेश के विधानमंडल के बजट सत्र में तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद आज यानी गुरुवार को योगी आदित्यनाथ की सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए। 
* प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 2 निशुल्क एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे, इसके लिए 6571 करोड़ 13 लाख रुपये की स्वीकृति
 

  https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/yogi-government-will-give-two-free-gas-cylinders-in-a-year-1607344

बजट 2022-23 में किसान कल्याण

● हमारी सरकार द्वारा पेराई सत्र 2017-2018 से 2021 2022 तक के सापेक्ष दिनाँक 16 मई, 2022 तक गन्ना किसानों 1 लाख 72 हजार 745 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया, जो इसके पूर्व के 5 वर्षों के सम्मिलित गन्ना मूल्य भुगतान 95.215 करोड़ रूपये से 77.530 करोड़ रूपये अधिक है।
● प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना माह दिसम्बर, 2018 से संचालित है । योजना के अन्तर्गत 2.55 करोड़ कृषकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्मय से 42 हजार 565 करोड़ रूपये हस्तांतरित किये गये है।
● मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना दिनांक 14 सितम्बर, 2019 से लागू की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत कृषक की परिभाषा का विस्तार विस्तार करते हुये खतौनी खतौनी में दर्ज खातेदार / सहखातेदार के साथ - साथ उनके परिवार के ऐसे सदस्य जिनकी आजीविका का मुख्य स्रोत खातेदार / सहखातेदार के नाम दर्ज भूमि से होने वाली कृषि आय है तथा ऐसे भूमिहीन व्यक्ति जो पट्टे से प्राप्त भूमि पर अथवा बॅटाई पर कृषि कार्य करते हैं , को भी सम्मिलित किया गया है।
● योजना के अन्तर्गत दुर्घटनावश मृत्यु / दिव्यांगता की दशा में अधिकतम 5 लाख रूपये दिये जाने का प्रावधान है। वित्तीय वर्ष 2022-2023 के बजट में इस योजना हेतु 650 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!