किसान आंदोलन और त्योहारों के मद्देनजर योगी सरकार अलर्ट, 13 संवेदनशील जिलों में 20 IPS अफसरों की तैनाती

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 11 Oct, 2021 02:04 PM

yogi government alert deployment of 20 ips officers in 13 sensitive districts

उत्तर प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा, दुर्गा पूजा और त्योहारों को देखते हुए योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किया है।  लखीमपुर जिले में बढ़ी संवेदनशीलता के मद्देनजर आईजी रेंज लखनऊ व एडीजी जोन के अलावा 10 अन्य पुलिस...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा, दुर्गा पूजा और त्योहारों को देखते हुए योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किया है।  लखीमपुर जिले में बढ़ी संवेदनशीलता के मद्देनजर आईजी रेंज लखनऊ व एडीजी जोन के अलावा 10 अन्य पुलिस अफसरों को भी तैनात किया गया है। तो वहीं प्रदेश के 13 संवेदनशील जिलों में 20 सीनियर पुलिस अफसर भी तैनात किए गए हैं। इसके साथ किसान आंदोलन के मद्देनजर  18 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।
PunjabKesari
इन जिलो में इन अफसरों की तैनाती
लखीमपुर खीरी में 2 आईपीएस, आईजी लक्ष्मी सिंह, एडीजी एसएन साबत, बरेली में एडीजी अविनाश चंद्र, मेरठ में एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल, बहराइच में 3 आईपीएस,एडीजी अखिल कुमार, आईजी राकेश सिंह, डीआईजी पीएसी आशुतोष शुक्ला, गाजियाबाद में आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार,  शामली में आईजी रेलवे सत्येंद्र कुमार सिंह,  पीलीभीत में 3 अफसर, आईजी बरेली रमित शर्मा, एसपी 112 अजय पाल, एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा, मुजफ्फरनगर में आईजी ईओडब्ल्यू हीरालाल, अमरोहा में डीआईजी विजिलेंस एलआर कुमार, शाहजहांपुर में 2 अफसर डीआईजी रविशंकर छवि और डिप्टी कमांडेंट राम सुरेश, मुरादाबाद में डीआईजी शलभ माथुर, बिजनौर में दो अफसर, डीआईजी राम लाल वर्मा और उप सेनानायक हरेंद्र कुमार, रामपुर में उप सेनानायक अरुण कुमार दीक्षित को किसान आंदोलन के लिए तैनात किया गया है।
PunjabKesari
लखीमपुर में IG व ADG के अलावा 10 पुलिस अफसर तैनात
लखीमपुर कांड के बाद बढ़े बवाल को लेकर लखीमपुर खीरी में 10 पुलिस अफसरों को अलग से तैनात किया गया है। लखीमपुर में जिन अफसरों को नोडल अधिकारी बना कर भेजा गया है उनमें डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, आईपीएस सुनील कुमार सिंह हिमांशु कुमार, एडिशनल एसपी दिनेश त्रिपाठी, हरगोविंद मिश्रा सच्चिदानंद राय अरविंद पांडे व सीओ शैलेंद्र सिंह अनिल कुमार सिंह और राजेश कुमार पांडे भी लगाए गए हैं।
PunjabKesari
18 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द
वहीं प्रदेश के हालातों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को 18 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है। ताकि प्रदेश में फिर से कोई भी दंगा फसाद ना हो और स्थिति समान्या रहे। यूपी पुलिस ने इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। 
PunjabKesari
कहीं भी भीड़ इकट्ठा हो, वहां सुरक्षा बल बल लगाया जाए: अवनीश कुमार
वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी कमिश्नर, चारों पुलिस कमिश्नरों, सभी आईजी-डीआईजी रेंज, जिलाधिकारियों तथा जिलों के पुलिस कप्तानों के लिए आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि सभी लेखपाल, बीट कांस्टेबल, थानाध्यक्ष, एसडीएम, सीओ और जिले स्तर पर डीएम व एसपी किसानों से संवाद स्थापित करें। कहीं भी भीड़ इकट्ठा न हो और जहां भी संवेदनशील स्थान है, वहां पर्याप्त सुरक्षा बल बल लगाया जाए। साथ ही तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक सेक्टर व्यवस्था भी लागू की जाए। 
PunjabKesari
12 अक्टूबर को किसानों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास कार्यक्रम
लखीमपुर खीरी में 12 अक्टूबर को दिवंगत किसानों की आत्मा की शांति के लिए होने वाले अंतिम अरदास कार्यक्रम और किसान संयुक्त किसान मोर्चा के किसान आंदोलन के मद्देनजर अवनीश कुमार अवस्थी आदेश देते हुए कहा कि जिन जिलों से दूसरे प्रदेश के बॉर्डर लगे है। वहां निकटवर्ती जिले के डीएम व एसपी से वार्ता कर कानून-व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित की जाए। जिन जिलों से लोगों का इकट्ठा होने की भनक लगे उन जिलों के बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाया जाए। किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से संपर्क करें और किसानों के द्वारा होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द करने की सलाह दें।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!