mahakumb

मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते बच्चे ने डाल दी मां की बैंक डीटेल्स, जालसाजों ने खाता कर दिया खाली!

Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Mar, 2025 04:15 PM

while playing a game on mobile the child entered his account details

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से साइबर क्राइम का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल के बच्चे को साथ जालसाजों ने ठगी की है। बच्चे ने गेमिंग ऐप में मांगे जाने पर अपनी मां की बैंक अकाउंट डीटेल्स डाल दी। जिसके बाद बच्चे की इस गलती से मां...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से साइबर क्राइम का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल के बच्चे को साथ जालसाजों ने ठगी की है। बच्चे ने गेमिंग ऐप में मांगे जाने पर अपनी मां की बैंक अकाउंट डीटेल्स डाल दी। जिसके बाद बच्चे की इस गलती से मां के अकॉउंट से डेढ़ लाख रुपये उड़ गए। पूरा मामला गोमती नगर के विभूति खंड का है। बच्चे की मां ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। 

पहले भी सामने आए कई मामले 
गौरतलब हो कि ऑनलाइन गेम या ऑफर के नाम पर साइबर ठगी का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। जनवरी 2025 में महाराष्ट्र के ठाणे निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति से साइबर जालसाजों ने कथित तौर पर 54.9 लाख रुपये की ठगी की थी। ठगों ने उसे ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम का ऑफर देते हुए कॉन्टैक्ट किया था। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!