जुमे की अलविदा नमाज को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में कड़ी नजर रखने के निर्देश

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 05 Apr, 2024 11:11 AM

up police alert regarding friday s goodbye namaz instructions to

लखनऊ में जुम्मे की अलविदा नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता किए हैं। एडीसीपी सेंट्रल मनीषा ...

लखनऊ: लखनऊ में जुम्मे की अलविदा नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता किए हैं। एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने कहा कि 5 अप्रैल को जुम्मे की अलविदा नमाज संपन्न होगी। जिसे लेकर पूरे लखनऊ में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए 15 कंपनी पीएसी के साथ सिविल पुलिस तैनात रहेगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों की पुलिस को संवेदनशील इलाकों में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए हैं। 
PunjabKesari
वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की प्रवक्ता रवीना त्यागी ने बताया कि अलविदा नमाज को लेकर राजधानी में सभी थानों की पुलिस सतर्क है। इसके अलावा 15 कंपनी पीएसी के साथ सिविल पुलिस तैनात रहेगी। इसमें 12 कंपनी पीएसी पश्चिम जोन में और तीन कम्पनी पीएसी मध्य जोन में तैनात की गई है। आवश्यकतानुसार बैरियर और पीकेड ड्यूटी लगाई गई। सोशल मीडिया में भी नजर रखी जा रही है, किसी भी अफवाह का तत्काल खंडन कर पोस्ट करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर रूट डायवर्जन भी लागू किया है। ऐसे में यदि आप आज घर से बाहर निकल रहे हैं तो 10 बजे सुबह से लेकर 3 बजे तक इन मार्गों से होकर न गुजरें, अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

1.सीतापुर रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक डालीगंज रेलवे क्रांसिग तिराहे से पक्के पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बाएं मुड़कर चौराहा नं 8 निरालानगर से आईटी चौराहा की ओर होकर जाएंगे।
2.पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से ट्रैफिक पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक पक्का पुल से पहले तिराहे से बंधा रोड या नया पुल से होकर जाएगा।
3. हरदोई रोड/बालागंज से आने वाला ट्रैफिक बड़े इमामबाड़े और टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक कोनेश्वर मंदिर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएगा। 
4. कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर होते हुए बड़ा इमामबाड़ा टीले वाली मस्जिद की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे.बल्कि यह ट्रैफिक कोनेश्वर मंदिर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू), शाहमीना तिराहा या नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहे से नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
5.नीबू पार्क (रूमीगेट चौकी) चौराहे से ट्रैफिक बड़ा इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 
6. नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाला ट्रैफिक रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 
7. चौक तिराहे से ट्रैफिक नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 
8. मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे से ट्रैफिक फूलमण्डी, खुन-खुन जी गर्ल्स कॉलेज होकर नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 
9. शाहमीना तिराहे से ट्रैफिक पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक मेडिकल कॉलेज, या डालीगंज पुल, आईटी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 
10.डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले रोडवेज बस ,जीप, कार, स्कूटर, मोटरसाईकिल पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात आईटी, कपूरथला, पूरनिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी। 
11. शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले रोडवेज, सिटी बस पक्का पुल, बडा इमामबाड़ा की ओर नही जा सकेंगी, बल्कि यह शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल कॉलेज, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!