महाकुंभ में गूंजी नन्हें साईं बंधुओं की आवाज, झूम उठे श्रोता; उत्तराखंड के CM धामी ने दिया आशीर्वाद

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Feb, 2025 07:49 PM

the voices of the young sai brothers resonated in maha kumbh

प्रयागराज के दो नन्हें कलाकारों ने महाकुंभ प्रयागराज उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम परिसर में अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी भक्तों और स्नानार्थियों को आकर्षित किया। साई बंधुओं के नाम से देश में प्रसिद्ध अशित साई और कुमार आरव साई के सुंदर गायन से पूरी...

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): प्रयागराज के दो नन्हें कलाकारों ने महाकुंभ प्रयागराज उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम परिसर में अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी भक्तों और स्नानार्थियों को आकर्षित किया। साई बंधुओं के नाम से देश में प्रसिद्ध अशित साई और कुमार आरव साई के सुंदर गायन से पूरी महाकुंभ नगरी गूंज उठी।
PunjabKesari
सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के उत्तर मध्य संस्कृतिक केंद्र के द्वारा उत्तर प्रदेश कलामंडलम के मंच पर कार्यक्रम आयोजित किया गया और  12 साल के अशित और 7 साल के आरव साई ने तकरीबन 40 मिनट तक मंच से कई भजन और माँ गंगा मइया शुरुआत किया उसके बात भगवान श्रीराम से भरा भजन गाए जिसको सुनकर भक्त झूम उठे। खास बात यह है कि प्रयागराज के साँई ब्रदर्स पहले ऐसे बाल कलाकार है जिन्होंने महाकुंभ का थीम गीत की रचना की है और इसका विमोचन उपमुख्यमंत्री य केशव प्रसाद मौर्य एवं पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह एवं DRM प्रयागराज ने विमोचन किया है। साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी साईं बंधुओं को आशीर्वाद दिया।

महाकुंभ में भी दोनों भाइयों ने श्रोताओं का दिल जीत लिया
बता दें असित और आरव दोनों सगे भाई हैं जिनकी उम्र महज 12 वर्ष और 7 वर्ष है। इतनी कम उम्र में इन दोनों साईं बंधुओं ने पूरे देश में अपनी छाप छोड़ी है। देश के अलग-अलग जिलों में जाकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त किया है और अपनी आवाज का जलवा बिखेरा है। दोनों भाई के अंदर एक साथ कई यंत्र को बजाने का हुनर हैं।  साईं बंधुओं ने एकसाथ आगरा के ताज महोत्सव, शिरडी सांई धाम, अयोध्या राम नगरी, गोरखपुर, लखनऊ, कुंभ नगरी प्रयागराज समेत कई जगह अपना जलवा बिखेरा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा एवं अयोध्या दीप उत्सव के मौके पर भी इन दोनों साईं बंधुओं को बुलाया गया था और अब महाकुंभ में भी दोनों भाइयों ने श्रोताओं का दिल जीत लिया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!