Kanpur News: जुनैद से बने ‘जय’ की बढ़ी मुश्किल, मां-बेटे ने मदद की लगाई गुहार…CM योगी से करेंगे मुलाकात

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Jun, 2023 12:49 AM

the difficulty of  jai  made from junaid increased mother and son for help

कानपुर में पिछले दिनों चर्चा में रहे जुनैद से बने जय ने आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई है। जय जल्द ही योगी आदित्यनाथ से मिलने जाएंगे। उन्होंने इच्छा जताई है कि बागेश्वर धाम जाकर वह शिक्षा दीक्षा और सनातन धर्म के बारे में अत्यधिक जानकारी लेना चाहते...

Kanpur News (अम्बरीश त्रिपाठी): कानपुर में पिछले दिनों चर्चा में रहे जुनैद से बने जय ने आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई है। जय जल्द ही योगी आदित्यनाथ से मिलने जाएंगे। उन्होंने इच्छा जताई है कि बागेश्वर धाम जाकर वह शिक्षा दीक्षा और सनातन धर्म के बारे में अत्यधिक जानकारी लेना चाहते हैं। बाबूपुरवा इलाके में रहने वाले हैं जुनैद से बने जय पेंटिंग करके जीवन यापन करते हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया। जिसके बाद उन्हें धमकियां भी मिली, धमकियां देने वालों पर मुकदमा दर्ज हुआ। अब वह कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में आर्थिक रूप से बेहद परेशान हैं। इसलिए उनकी लोग मदद करें।
PunjabKesari
बागेश्वर बाबा से हासिल करना चाहते हैं सनातन धर्म की शिक्षा दीक्षा
रविवार को जुनैद से बने जय और उनकी मां रानी बेगम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें आर्थिक मदद की बेहद जरूरत है। इसके लिए उन्होंने एक बार कोड जारी किया है। जिसके जरिए उन्हें खाते में पेमेंट करके लोग उनकी आर्थिक मदद कर सकते हैं। उन्होंने इच्छा जताई है कि वह बागेश्वर धाम जाकर सनातन धर्म की शिक्षा दीक्षा बागेश्वर बाबा से हासिल करना चाहते हैं। इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा की क्योंकि उन्होंने सनातन धर्म अपना लिया है इसलिए वह जल्द ही  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करने जाएंगे।
PunjabKesari
जुनैद की मां ने कहा कि लोग धमकाते और परेशान करते हैं
जुनैद की मां ने बताया की सनातन धर्म को लेकर उनके बेटे की आस्था हमेशा से जुड़ी रही। इसलिए लोग धमकी देते थे, उनमें उनके रिश्तेदार भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि जब बेटा जुनैद छोटा था, तो उसकी आंखों में दिक्कत थी और उसे दिखाई नहीं देता था। लेकिन किसी के बताने पर वह कानपुर के शोभन सरकार गई थी, जिसके बाद जुनैद की आंखें ठीक हो गई थी। तभी से वह सनातन धर्म की तरफ आकर्षित हो गई। बेटा जुनैद भी शुरुआत से ही सनातन धर्म को मानता था।
PunjabKesari
जुनैद के लीगल एडवाइजर सारंग अवस्थी ने बताया कि संविधान भी हमें इस बात की इजाजत देता है, कि वह अपनी आस्था के अनुसार अपने धर्म का चुनाव कर सकता है। उन्होंने कहा जब पता चला की जुनैद अपनी इच्छा से सनातन धर्म अपनाकर पूजा पाठ कर रहा है, तो उसके लिए उसकी कानूनी मदद बिना किसी फीस लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि जुनैद ने इच्छा जताई है कि वह बागेश्वर धाम जाकर सनातन धर्म की शिक्षा दीक्षा हासिल करना चाहता है। जिसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!