हत्या के मामले में कोर्ट ने 15 दोषियों को सुनाईं उम्र कैद की सजा, रंजिश में व्यक्ति की हुई थी हत्या

Edited By Ramkesh,Updated: 29 Feb, 2024 08:16 PM

the court sentenced 15 culprits to life imprisonment in the murder case

जिले की एक अदालत ने 2019 में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने के मामले में 15 लोगों को बृहस्पतिवार को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई और उनपर जुर्माना भी लगाया।

मुजफ्फरनगर: जिले की एक अदालत ने 2019 में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने के मामले में 15 लोगों को बृहस्पतिवार को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई और उनपर जुर्माना भी लगाया। शासकीय अधिवक्ता रामनिवास पाल ने बताया कि 12 अगस्त 2019 को जिले के बुढ़ाना नगर में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच हिंसक टकराव हुआ था और उस दौरान रफीक नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई थी एवं आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
उन्होंने बताया कि इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पाल ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सभी 15 आरोपियों-- इरशाद, नफीस, फरहान, इरफान, एहसान, शहजाद, यूनुस, अनीस, सगीर, इरफान, परवेज, तहसीन, ढोला, वकील और शकील को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी तथा उनपर 10-10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया।

ये भी पढ़ें:- ट्रेन के आगे कूदकूद कर छात्र ने दी जान, 12वीं का पेपर छूटने से युवक था आहत

हाथरस:  उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की कोतवाली जंक्शन क्षेत्र में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की एक परीक्षा छूटने पर एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़ा मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक युवक की पहचान एटा जिले के अवागढ़ क्षेत्र के गांव वसुंधरा के अर्जुन के रूप में हुई है। वही सूचना मिलने पर मृतक छात्र के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!