Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Feb, 2025 02:57 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मुर्दे की मौत की वजह तलाशने के लिए पुलिस ने कब्र को खुदवा कर उसके शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुर्दे की मौत की वजह उसके घर वालों ने बहू पर हत्या करना बताया जिसको लेकर आला अधिकारियों में मृतक के...
Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मुर्दे की मौत की वजह तलाशने के लिए पुलिस ने कब्र को खुदवा कर उसके शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुर्दे की मौत की वजह उसके घर वालों ने बहू पर हत्या करना बताया जिसको लेकर आला अधिकारियों में मृतक के परिजनों ने शिकायत की थी और जिलाधिकारी के आदेश के बाद मृतक की क़ब्र को खुदवा कर उसका शव निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

परिजनों ने मृतक के बीवी पर लगाया हत्या का आरोप
दरअसल, मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के भूमिया का पुल इलाके के पीर वाली गली का ये मामला है। जहां मृतक के परिजनों ने बताया कि 3 साल से उनका बेटा अपनी ससुराल में रह रहा था जहां उसकी पत्नी उसके साथ मारपीट किया करती थी। परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उनके बेटे को मार कर दफना दिया और बेटे की हत्या का इल्जाम मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर लगाया और इसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी के यहां की थी। जिस पर जिलाधिकारी के आदेश के तहत मृतक के शव को क़ब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ससुराल में रहता था नईमुद्दीन
गौरतलब है कि भूसा मंडी इलाके की रहने वाली सकीना नाम की महिला ने जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र दिया था कि उनका बेटा नईमुद्दीन जो कि अपने ससुराल में रहता था और वहीं पर ही उसकी हत्या उसकी पत्नी ने कर दी थी। पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने बेटे की हत्या के मामले में थाने में भी प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन थाने में उसके प्रार्थना पत्र पर कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद उसने जिलाधिकारी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई थी। जहां जिलाधिकारी के आदेश के बाद आज मृतक की मौत के 41 दिन बाद उसकी कब्र को खुदवा कर शव निकालने का आदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। जहां जिलाधिकारी के आदेश के बाद मृतक नईमुद्दीन के शव को थाना देहली गेट इलाके के पुर्वा महावीर इलाके स्थित माई के तकिया कब्रिस्तान में स्थित उसकी कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जहां उसके मौत की वजह को तलाशा जाएगा।