2010 दंगे का मास्टरमाइंड तौकीर रजा ने दिल्ली में डाला डेराः घर पर समन तामील कराने गई पुलिस फिर लौटी बैरंग

Edited By Ajay kumar,Updated: 08 Mar, 2024 09:29 AM

tauqeer did not return from delhi police went to serve summons then returned

शहर में 2010 में हुए दंगे के केस में मुख्य अभियुक्त करार दिए गए तौकीर रजा खां के घर पुलिस बृहस्पतिवार को दोबारा अदालत का समन तामील कराने पहुंची लेकिन तौकीर के घरवालों ने उनके दिल्ली से न लौटने की बात बताकर पुलिस को लौटा दिया।

बरेली: शहर में 2010 में हुए दंगे के केस में मुख्य अभियुक्त करार दिए गए तौकीर रजा खां के घर पुलिस बृहस्पतिवार को दोबारा अदालत का समन तामील कराने पहुंची लेकिन तौकीर के घरवालों ने उनके दिल्ली से न लौटने की बात बताकर पुलिस को लौटा दिया।

कोर्ट ने तौकीर को दंगे का मुख्य आरोपी बताया
दंगे के केस की सुनवाई करते हुए मंगलवार को अदालत ने तौकीर रजा खां को मुख्य आरोपी करार देते हुए 11 मार्च को हाजिर होने का आदेश दिया था। अदालत की ओर से जारी लंबे-चौड़े आदेश में तौकीर रजा पर कार्रवाई न करने और चार्जशीट से उनका नाम निकाल देने के मामले में  तत्कालीन पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर भी कड़ी टिप्पणी की थी।

tauqeer raza shouted in jail bharo andolan after friday prayers

कोर्ट के आदेश पर तौकीर के घर पर समन तामील कराने पहुंची थी पुलिस
अदालत के आदेश के बाद बुधवार को पुलिस तौकीर के घर पर समन तामील कराने पहुंची थी लेकिन घरवालों ने तौकीर के दिल्ली में होने की बात कहते हुए समन लेने से इन्कार कर दिया था। बृहस्पतिवार को दोबारा पुलिस समनल लेकर पहुंची लेकिन बताया गया कि तौकीर दिल्ली से नहीं लौटे हैं। सीओ फर्स्ट संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भी तौकीर रजा समन लेने के लिए उपलब्ध न हुए तो समन उनके घर के बाहर चस्पा कर दिया जाएगा।

शासन ने बरेली पुलिस को दी शांति-व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत:
तौकीर रजा प्रकरण पर शासन भी नजर बनाए हुए है। इस प्रकरण में न्यायिक कार्यवाहियों का संज्ञान लिया जा रहा है। राज्य गृह विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को ब्रीफिंग भी की गई है। बरेली के पुलिस- प्रशासन को शांति-व्यवस्था बहाल रखने को कहा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!