सीतापुर: 4 दिन से लापता महंता का बोरे में मिला शव, नैमिषारण्य से शुरू हुई 84 कोषीय परिक्रमा में शामिल हुए थे मनिरामदास

Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Mar, 2024 07:43 AM

sitapur dead body of mahanta missing for 4 days found in a sack

मिश्रिख कोतवाली इलाके में 4 दिनों से लापता एक बुजुर्ग महंत का शव टुकड़ों में बोरे के अंदर बंद झाड़ियों के किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बोरे में अंदर टुकड़ों में मिले शव की पहचान परिजनों ने लापता महंत मनिरामदास के रूप में की।

सीतापुर: मिश्रिख कोतवाली इलाके में 4 दिनों से लापता एक बुजुर्ग महंत का शव टुकड़ों में बोरे के अंदर बंद झाड़ियों के किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बोरे में अंदर टुकड़ों में मिले शव की पहचान परिजनों ने लापता महंत मनिरामदास के रूप में की। पुलिस ने शिनाख्त कार्यवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंची एफएसल टीम ने भी साक्ष्य जुटाये। महंत के पास मौजूद फ़ोन भी घटनास्थल से बरामद नहीं हुआ है। परिजन गुमशुदगी के बाद मिले शव को लेकर पुलिस की सक्रियता पर भी सवालियां निशान खड़े कर रहे है।

नैमिषारण्य से शुरू हुई 84 कोषीय परिक्रमा में शामिल हुए थे मनिरामदास
हरदोई जनपद के थाना बेनीगंज के ग्राम गिरधरपुर निवासी महंत मनिरामदास नैमिषारण्य से शुरू हुई 84 कोषीय परिक्रमा में परिक्रमा में शामिल हुए थे। मृतक के भतीजे टाई पुत्र आत्माराम ने बताया कि उसके चाचा से अंतिम बार 24 मार्च को फ़ोन पर बात के दौरान पंचकोशीय परिक्रमा कर घर वापस आने की बात कही थी। बावजूद इसके 26 मार्च तक घर न पहुंचने पर भतीजे ने महंत के फोन पर सम्पर्क किया तो महंत का फ़ोन बंद आने पर काफी खोजबीन के बाद उसने मिश्रिख कोतवाली में महंत की गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले से इतिश्री कर ली।

सीतापुर: 4 दिन से लापता महंत का टुकड़ों में कटा बोरे में भरा मिला शव, हरदोई से परिक्रमा मेले में आये थे महंत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया
बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम सिधौली-मिश्रिख रोड किनारे 200 मीटर दूर झाड़ियों में एक बोरे के अंदर कुछ पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस हरकत में आई तो मौके पर पहुंचकर बोरे को खोला तो बोरे के अंदर हाथ और पैर सहित शरीर के अन्य अंग को काटकर बाबा को सड़क किनारे फेंका गया था। सूचना पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी और फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित कर छानबीन शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक शव 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है। मौके पर खून के दाग न मिलने से घटना कई अन्य पहलुओं की ओर इशारा कर रही है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आगे विधिक कार्रवाई की जाएगीः सीओ मिश्रिख
 सीओ मिश्रिख राजेश कुमार यादव ने बताया कि बाबा का टुकड़ों के शव को काटकर बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंका गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हरदोई में जमीन का विवाद और बाबा द्वारा तंत्र मंत्र की बात भी सामने आ रही है। पुलिस ने कई पहलुओं पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!