Mahakumbh 2025: संबित पात्रा और गायक कैलाश खेर ने किया त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान, महाकुंभ की भव्यता को सराहा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Feb, 2025 10:23 PM

sambit patra and singer kailash kher took holy bath at triveni sangam

दुनिया के सबसे बड़े आध्यत्मिक एवं संस्कृत समागम महाकुंभ में लोकसभा सांसद संबित पात्रा ने आज त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और महाकुंभ 2025 की भव्यता की सराहना की। उनके साथ प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने भी स्नान कर आयोजन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं को...

Mahakumbh Nagar News: दुनिया के सबसे बड़े आध्यत्मिक एवं संस्कृत समागम महाकुंभ में लोकसभा सांसद संबित पात्रा ने आज त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और महाकुंभ 2025 की भव्यता की सराहना की। उनके साथ प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने भी स्नान कर आयोजन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं को देखकर हुए अभिभूत हुए।
PunjabKesari
महाकुंभ की व्यवस्थाएं अभूतपूर्व हैं
संबित पात्रा ने कहा कि यहां आना और पवित्र डुबकी लगाना सौभाग्य की बात है। मैंने पुरी से प्रयागराज की यात्रा की और यहां आकर महसूस हुआ कि जन्मों के पुण्य से ही महाकुंभ संगम स्नान का अवसर मिलता है। महाकुंभ की व्यवस्थाएं अभूतपूर्व हैं, सड़कों की सुव्यवस्था से लेकर श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन हेतु अनाउंसमेंट तक, हर छोटी से छोटी चीज़ का ध्यान रखा जा रहा है।
PunjabKesari
महाकुंभ भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता जीवंत प्रतीक
गायक कैलाश खेर ने भी इस धार्मिक आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता जीवंत प्रतीक है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!