गन्ना मूल्य विद्धि को लेकर RLD विधायकों ने विधानसभा में काटा हंगामा, जातीय जनगणना की उठाई मांग

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Feb, 2023 01:51 PM

rld mlas create ruckus in assembly over sugarcane pricing

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुई। जहां उत्तर प्रदेश सरकार अपनी खूबियां गिनाने में लगी रही वहीं विपक्ष प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला वार दिखाई दे रहा था।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुई। जहां उत्तर प्रदेश सरकार अपनी खूबियां गिनाने में लगी रही वहीं विपक्ष प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला वार दिखाई दे रहा था। वहीं समाजवादी पार्टी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल भी विधानसभा में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। RLD विधायकों ने विधानसभा में गन्ने के मुल्य आवारा पशुओं, नौजवानों के लिए रोजगार जैसे मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलो। राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने हाथ में पोस्टर लेकर गन्ना मूल्य में वृद्धि को लेकर हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्रवाई को कल यानी मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

PunjabKesari

 सपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर सरकार विरोधी लगाए नारे
सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सपा सदस्यों ने विधानभवन के बाहर सरकार विरोधी नारेबाजी की और धरना दिया। सपा सदस्यों का उग्र रवैया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान भी जारी रहा। विपक्षी सदस्यों विशेषकर सपा और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के ‘राज्यपाल वापस जाओ' और सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। इस बीच कुछ सदस्य हाथों में तख्तियां लिये सदन की वेल पर भी पहुंच गये।  विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदस्यों से शांति बनाये रखने की अपील की मगर उसका कोई असर नहीं हुआ। आखिरकार भारी हंगामे और शोरशराबे के बीच राज्यपाल ने विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी साझा की।

सरकार जनता के विश्वास की कसौटी पर खरी उतरी: बीजेपी
उन्होंने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जनता के विश्वास की कसौटी पर खरी उतरी है। राज्यपाल ने हाल ही में संपन्न ग्लोबल इंवेस्टर्स को सफल बताते हुये कहा कि निवेश के आने से राज्य के विकास को गति मिलेगी। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 22 फरवरी को यूपी 25 करोड़ जनता के लिये सदन में बजट प्रस्तुत होगा। इसके उपरांत अभिभाषण और बजट पर चर्चा होने के बाद बजट पारित होगा। सदस्यों को अपने क्षेत्र की समस्यायों को उठाने का अवसर मिलेगा। हर जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि वह अपनी बात को प्रभावी ढंग से सदन के पटल पर रखे। यह उनका अधिकार है और सरकार का दायित्व है कि वे जनहित से जुडे मुद्दो पर सार्थक चर्चा के जरिये उचित जवाब दे।

बुलडोजर संस्कृति ने गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया: अखिलेश 
सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिये तैयार है। दलीय नेताओं की बैठक में सभी दलों को इससे अवगत कराया गया है। प्रदेश, लोकतंत्र और विधायिका के हित के मुद्दो पर चर्चा के लिये सरकार हर समय तैयार है। जनप्रतिनिधियों को चाहिये कि जनता ने जिस भाव के साथ उन्हे सदन में भेजा है, उस आचरण के अनुरूप सदन की कार्रवाई को चला कर नजीर प्रस्तुत करे। यदि वे शालीनता के साथ अपनी बात को प्रभावी शब्दावली के साथ प्रस्तुत करते हैं तो सरकार उनके हर सवाल का जवाब देगी।  इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। सरकार आंकड़ों में चाहे जो कुछ भी प्रस्तुत करे मगर सच्चाई यह है कि कानून व्यवस्था,महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार बुरी तरह विफल हुयी है। बुलडोजर संस्कृति ने गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। कानपुर देहात में मां बेटी की जान बुलडोजर ने ले ली। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!