किसान हित की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी: शाही

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 29 Nov, 2018 03:53 PM

record increase in production by successful implementation of schemes

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया कि किसानों को खेती के नए तरीकों के बारे में प्रशिक्षित करने एवं किसान हितकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन से राज्य में खाद्यान्न उत्पादन करीब 18 लाख मीट्रिक टन बढा है...

मथुराः उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया कि किसानों को खेती के नए तरीकों के बारे में प्रशिक्षित करने एवं किसान हितकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन से राज्य में खाद्यान्न उत्पादन करीब 18 लाख मीट्रिक टन बढा है।

शाही ने गुरूवार को बताया कि मिलियन फार्मर्स स्कूल के जरिए किसानों को दो चरणों में खेती के बारे में प्रशिक्षित करने से करीब 10 लाख मीट्रिक टन खरीफ, 7 लाख मीट्रिक टन गेंहू तथा एक लाख मीट्रिक टन तिलहन का उत्पादन बढा है। सूखा और बाढ के बावजूद रोपाई का क्षेत्रफल कम नहीं होने दिया गया।

उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड में खरीफ की फसल के बीजों पर 80 प्रतिशत अनुदान दिया गया जिसके अनुकूल परिणाम मिले हैं। प्रदेश में कृषि उत्पादन में बढोत्तरी खाद और बीज की पर्याप्त उपलब्धता भी एक कारण है। मंडी कानून में किए गए बदलावों का भी सकारात्मक प्रभाव पडा है। ई मार्केटिंग के जरिए करीब साढे चार हजार करोड का व्यापार हुआ है। धान गेहू, दलहन चना मसूर सरसों और राई आदि की खरीद की व्यवस्था कराई गई जिससे किसानों को बिचैलियों से बचा कर उसे फसल का सही दाम मिल सका। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!