Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Feb, 2025 06:57 AM

Varanasi news: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में महाकुंभ पलट प्रवाह का असर दिखाई दे रहा है। महाकुंभ की शुरुआत से अब तक 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचे हैं। इनमें से फरवरी महीने में ही...
Varanasi news: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में महाकुंभ पलट प्रवाह का असर दिखाई दे रहा है। महाकुंभ की शुरुआत से अब तक 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचे हैं। इनमें से फरवरी महीने में ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग बाबा के दर्शन कर चुके हैं, जो पिछले साल सावन महाने के दौरान हुए 1 करोड़ 6 लाख श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड को भी पार कर चुका है।
अब तक मंदिर में 7-8 करोड़ रुपए से ज्यादा का नकद चढ़ावा आया
विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, विश्व भूषण मिश्रा के अनुसार, महाकुंभ के दौरान अब तक मंदिर में 7-8 करोड़ रुपए से ज्यादा का नकद चढ़ावा आया है। इस चढ़ावे का इस्तेमाल केवल मंदिर के संचालन में ही नहीं, बल्कि समाज के कल्याण कार्यों में भी किया जाएगा। इस भारी संख्या में श्रद्धालुओं को देखकर प्रशासन द्वारा भी उचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं और महाकुंभ पलट प्रवाह के तहत श्रद्धालुओं के लिए मानक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। प्रतिदिन 6 से 8 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। इस महाकुंभ ने न सिर्फ श्रद्धालुओं की संख्या के लिहाज से रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि चढ़ावे में भी अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है।
3 फरवरी तक श्रद्धालुओं की संख्या थी 1 करोड़ 55 लाख 2 हजार 657
विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और चढ़ावे के बारे में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ के दौरान, 13 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक, विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ 55 लाख 2 हजार 657 थी। अगर सिर्फ फरवरी माह की बात करें, तो 1 फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक, दोपहर तक ही एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। यह संख्या अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, जो 2023 के सावन माह के 1 करोड़ 6 लाख श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड को भी पार कर चुका है।