mahakumb

Rain Alert: यूपी में गरज-चमक के साथ इस दिन होगी बार‍िश, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Feb, 2025 09:40 AM

rain alert there will be rain with thunder and lightning in up

UP Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब हर दिन मौसम में बदलाव हो रहा है। बीते दिनों में कई जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे। जिससे सर्दी की फिर से एंट्री हुई। लेकिन, उसके बाद फिर मौसम बदल गया और धूप खिलने से लोगों को गर्मी का...

UP Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब हर दिन मौसम में बदलाव हो रहा है। बीते दिनों में कई जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे। जिससे सर्दी की फिर से एंट्री हुई। लेकिन, उसके बाद फिर मौसम बदल गया और धूप खिलने से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा। शनिवार को सुबह से हल्के बादलों की आवाजाही बनी रही, जिससे तापमान गिर गया और 27 डिग्री पर टिक गया। दिन में तेज धूप के साथ हवा भी हल्की ही रही। (Aaj Ka Mausam) मौसम विभाग के मुताबिक, आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है। 

कैसा रहेगा मौसम? 
मौसम विभाग के मुताबिक, आज मौसम साफ रहेगा। ( Weather Update) तेज धूप निकलेगी और हल्की हवा चलेगी। उत्तर पश्चिमी हवा रविवार को भी मैदानी इलाकों में अपना असर दिखाएगी। इससे दिन में तेज धूप होगी और तापमान औसत के आसपास ही रहेगा। इससे तापमान बढ़ने की प्रक्रिया पर रोक लगेगी। (UP Weather) फरवरी के अंतिम सप्ताह में ही गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। अभी चार दिन तक मौसम साफ रहेगा और पारा भी बढ़ने की संभावना है। लेकिन, इसके बाद बारिश होगी। उसके बाद फिर तापमान बढ़ेगा और गर्मी अपना असर दिखाएगी। 

बारिश होने की संभावना 
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 23, 24 और 25 फरवरी को भी अच्‍छी धूप ख‍िलेगी। (Rain Alert) इसके बाद 27 फरवरी को मौसम में बदलाव आएगा और बारिश होने के आसार हैं। कई इलाकों में काले बादल छाए रहेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान गरज चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!