mahakumb

महाकुंभ में डुबकी लगाती, कपड़े बदलती महिलाओं की प्राइवेट तस्वीरें बिक रहीं..... टेलीग्राम पर हो रहा महिलाओं की निजता का खुला व्यापार ?

Edited By Purnima Singh,Updated: 19 Feb, 2025 06:41 PM

private photos of women changing clothes are being sold

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालु अब तक त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। यह आयोजन धार्मिक रूप से अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इस दौरान महिलाओं की निजता का उल्लंघन होने की खबरें भी सामने आ रही हैं।...

महाकुंभनगर : प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालु अब तक त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। यह आयोजन धार्मिक रूप से अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इस दौरान महिलाओं की निजता का उल्लंघन होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। मीलों पैदल चलकर, ट्रेन-बसों में धक्के खाकर कुंभ में स्नान के लिए आने वाली महिलाओं को शायद इस बात इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि जब वो संगम में डुबकी लगा रही होंगी तब चुपके से कोई उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो बना रहा होगा। जोकि फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में शेयर किए जा रहे हैं। इस मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि 'महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है।'  

‘महाकुंभ गंगा स्नान प्रयागराज’ जैसे कैप्शन लगाए जा रहे 
इंडिया टुडे के फैक्ट चेक के मुताबिक कुछ सोशल मीडिया पेज और टेलीग्राम चैनल्स महिलाओं के स्नान करते या कपड़े बदलते हुए वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं। फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल ये वीडियो विशेष रूप से महाकुंभ के दौरान बनाए गए हैं। ये सभी फोटोज और वीडियो पूरी तरह से महिलाओं की अनुमति के बिना रिकॉर्ड किए गए हैं। ये फोटोज और वीडियो अन्य अश्लील सामग्री को बढ़ावा देने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जा रहे हैं। इन्हें शेयर करते हुए ‘महाकुंभ गंगा स्नान प्रयागराज’ जैसे कैप्शन लगाए जा रहे हैं। इन वीडियो को कई बार टीजर के रूप में भी इस्तेमाल किया गया है। ताकि लोग इनकी पूरी क्लिप्स देखने के लिए आकर्शित हों और टेलीग्राम पर जाएं। इन पोस्ट्स में #mahakumbh2025, #gangasnan, #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया गया है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इन वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में से कई पुराने हैं। जिनका महाकुंभ से कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी इन्हें महाकुंभ 2025 से जोड़कर फैलाया जा रहा है।

PunjabKesari

महिला को नदी में नहाते हुए दिखाया गया 
ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला को नदी में नहाते हुए देखा जा सकता है। जिसमें उसकी पीठ और शरीर के कुछ हिस्से साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। महिला को इस बात की जानकारी भी नहीं है कि कोई व्यक्ति जानबूझकर कैमरे को ज़ूम करके उसकी अश्लील वीडियो बना रहा है। 

PunjabKesari

टेलीग्राम चैनलों में शामिल होने के लिए ली जा रही थी फीस 
यह मामला यहीं नहीं रुकता, कुछ टेलीग्राम चैनल्स ने इन वीडियो को गुप्त रूप से शेयर करने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है। “Ganga river open bathing group”, “Hidden bath videos group” और “Open bath videos group” जैसे चैनल्स के नाम से  खुलेआम ये वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। टेलीग्राम के सर्च इंजन और प्लेटफॉर्म पर इन वीडियो की सर्चिंग में 12 से 18 फरवरी तक उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है। इन टेलीग्राम चैनलों में शामिल होने के लिए ₹1,999 से ₹3,000 तक की फीस ली जा रही थी।  रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस पड़ताल के दौरान ही कुछ चैनल डिलीट कर दिए गए हैं। बता दें कि इन चैनलों पर सिर्फ स्नान के वीडियो ही नहीं, बल्कि सीसीटीवी फुटेज भी बेचे जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में डॉक्टर और नर्स महिलाओं की जांच करती दिख रही हैं। 

PunjabKesari

अखिलेश का भाजपा सरकार पर हमला
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "ये एक अति अशोभनीय एवं संवेदनशील मामला है कि महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है। महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है। उप्र एवं राष्ट्रीय महिला आयोग तुंरत संज्ञान लेकर सक्रिय हो और समस्त उत्तरदायी लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो। घोर निंदनीय!"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!