आज गाजियाबाद में होगा PM Modi का रोड शो; इस रास्ते पर रहेगा रूट डायवर्जन; एडवाइजरी जारी

Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Apr, 2024 02:35 PM

pm modi s road show to be held in ghaziabad today

PM Modi Road Show in Ghaziabad: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद आएंगे। यहां पर पीएम मोदी रोड शो करेंगे और भाजपा के पक्ष में वोटरों को साधेंगे। पीएम के इस रोड शो को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए...

PM Modi Road Show in Ghaziabad: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद आएंगे। यहां पर पीएम मोदी रोड शो करेंगे और भाजपा के पक्ष में वोटरों को साधेंगे। पीएम के इस रोड शो को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया है और एडवाइजरी जारी की है।

PunjabKesari
पीएम मोदी गाजियाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो में भाग लेंगे। यहां पर पीएम मोदी शाम चार बजे भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में मालीवाड़ा चौक से अंबेडकर रोड होते हुए चौधरी रोड गाजियाबाद तक आयोजित एक रोड शो में शामिल होंगे। इस दौरान रूट डायवर्जन रहेगा।

PunjabKesari
जानें रूट डायवर्जन
लाल कुऑ और साजन मोड़ से चौधरी मोड़, वसुंधरा पुल से मोहननगर, आत्माराम स्टील तिराहा से डायमण्ड तिराहा, तुलसी निकेतन से करनगेट गोलचक्कर, एएलटी चौराहा से मेरठ तिराहा, सीमापुरी से मोहननगर, जलनिगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा। वहीं, आनंद विहार से मोहननगर, सीमापुरी से मोहननगर, लोनी और तुलसी निकेतन से करनगेट गोलचक्कर, एएलटी से मेरठ तिराहा, डासना पुल से हापुड़ चुंगी, लाल कुआं से चौधरी मोड़, जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा पर रूट डायवर्जन रहेगा।

PunjabKesari
इन रास्तों पर भी बंद रहेगा आवागमन
लाल कुआं से मोहन नगर के मध्य, घूकना मोड़ से पुराना बस अड्डा और चौधरी मोड़, हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा, एएलटी से मेरठ तिराहा, सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा, बसंत चौक से मालीवाड़ा, रमते राम रोड से मालीवाड़ा, गऊशाला फाटक से दूधेवश्रनाथ मंदिर, विजयनगर धोबी रेलवे पुल घाट से चौधरी मोड़, नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा, रोटरी गोल चक्कर से डिण्डन रिवर मेट्रो स्टेशन, राकेश मार्ग से चौधरी मोड़, लोहिया नगर तिराहा से पुराना बस अड्डा, आरडीसी पुल हापुड़ चंगी साइड से पुराना बस अड्डा, सिहानी गेट थाना के सामने से पुराना बस अड्डा, घूकना मोड़ से मेरठ तिराहा, सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा, बसंत चौक से मालीवाड़ा, रमते राम रोड से मालीवाड़ा, रमते राम रोड से चौधरी मोड़ और घण्टाघर, गऊशाला फाटक से दूधेवश्रनाथ मंदिर, विजयनगर धोबी रेलवे पुल घाट से चौधरी मोड़, मेरठ तिराहा यू-टर्न से हापुड़ तिराहा, नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा, रोटरी गोलचक्कर से हिण्डन रिवर मेट्रो स्टेशन पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!