mahakumb

Jalaun News: वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या, बेटे ने जताई रंजिश में हत्या की आशंका

Edited By Ramkesh,Updated: 23 Feb, 2025 05:12 PM

old man murdered with sharp weapon son suspects

जिले के रामपुरा थाना इलाके के एक गांव में रविवार सुबह पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। माधवगढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम सिंह यादव ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि रामपुरा...

जालौन: जिले के रामपुरा थाना इलाके के एक गांव में रविवार सुबह पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। माधवगढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम सिंह यादव ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव सिलाऊआ में नहर के किनारे एक वृद्ध का शव पड़ा है।

सीओ ने बताया कि शव को देखकर लगता है कि वृद्ध की हत्या धारदार हथियार से की गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान गांव के ही विद्याराम आजाद (70) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के पुत्र दिनेश ने दावा किया कि उनके पिता की गांव के ही कुछ लोगों से रंजिश थी और इसी के चलते उनकी हत्या की गई है। रामपुरा के थाना प्रभारी संजीव कटिहार ने बताया कि परिजनों की तहरीर की आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। कटिहार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!